Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी राज कुशवाह की मां ने मंगलवार यानी की आज 10 जून को कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसने फंसाया जा रहा है।
Read Also: ‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, अब तक की कमाई 104.98 करोड़ के पार
इंदौर में राज कुशवाह की मां चुन्नी देवी ने कहा, मैं मांग करती हूं कि मेरे बेटे को निर्दोष साबित करें। 20 साल का लड़का ऐसा कैसे कर सकता है? आप सभी एक मां का दर्द समझते हैं। वो ही हम सबका ख्याल रखता है। हत्या के सिलसिले में राज सिंह कुशवाह को तीन और आरोपियों के साथ कल गिरफ्तार किया गया।
Read Also: आरोपी सोनम रघुवंशी पर भड़कीं कंगना, बोलीं- ‘शादी से इंकार नहीं कर सकती थी लेकिन मर्डर प्लान…’
चुन्नी देवी ने कहा, राजा रघुवंशी की मौत के बाद से वो ठीक से खाना नहीं खा रहा था, वो बीमार था। उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद वो खूब रो रहा था। हमें नहीं पता था कि हमारे बच्चे को फंसाया जाएगा। राज कुशवाहा की बहन सुहानी ने कहा, “मेरा भाई ऐसा कुछ नहीं कर सकता। पुलिस झूठ बोल रही है।”