Uttar Pradesh: विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा लोकसभा चुनाव- यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद

Uttar Pradesh: Lok Sabha elections will be fought on the issue of development - UP Cabinet Minister Sanjay Nishad, Politics news in hindi, totaltv news in hindi

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मत्स्य पालन मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि लोकसभा चुनाव सरकार की तरफ से किए गए विकास के कामों के आधार पर लड़ा जाएगा। निषाद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस चुनाव का मुद्दा ये है कि पिछली सरकारों ने क्या वादे किए और क्या किया और हमारी सरकार ने क्या वादे किए और क्या किया। उन्होंने कहा कि हालांकि दोनों में काफी अंतर है और योगी जी और मोदी जी ने यूपी को सर्वोत्तम राज्य बनाने में जो काम किया उसमें मुख्य मुद्दा विकास है और उसी के आधार पर चुनाव लड़ेंगे।

Read Also: Kanpur: पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कानपुर चिड़ियाघर ने रील मेकिंग कॉम्पिटिशन का किया आयोजन

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत के बारे में पूछे जाने पर निषाद ने कहा कि योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति है, यही वजह है कि उत्तर प्रदेश में हालात में काफी सुधार हुआ है। केंद्र में बीजेपी सरकार के ईडी को कंट्रोल करने के विपक्ष के आरोपों पर यूपी सरकार में मत्स्य पालन मंत्री ने कहा कि विपक्ष जो हमले कर रहा है वो निराधार है।

Read Also: Arunachal Pradesh: लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान ईडी उनके शासन में था, अब ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है और इसलिए इस तरह की कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि अब वे ईडी के रडार पर हैं इसलिए इस तरह के दावे कर रहे हैं। डॉ. संजय निषाद ने कहा कि एनडीए को आम चुनाव में 400 से ज्यादा सीटें मिलेंगी और वो उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगा। यूपी में 80 सीटों के लिए सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे और वोटों की गिनती चार जून को होगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *