Uttarakhand News: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में फायर सीजन शुरू होते ही जंगलों में आग लगना शुरू हो गई है। उत्तराखंड में फायर सीजन की शुरुआत 15 फरवरी से माना जाता है। सर्दियों में कम बारिश के कारण जंगलों में नमी कम हो जाती है, जिससे आने वाले दिनों में जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने की आशंका बनी रहती है।
Read Also: धरती के गर्भ में हलचल को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा, ऐसा हुआ तो 24 घंटे से कम रह जाएगा दिन!
जिले में जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग अलर्ट मोड पर है। जिले में क्रू स्टेशनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही फायर वॉचर्स के लिए फायर उपकरण और डंगारी की व्यवस्था की गई है। बता दें कि पिछले साल अल्मोडा में जंगल की आग में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 150 हेक्टेयर से अधिक वन संपदा को नुकसान पहुंचा था। लेकिन इस साल के फायर सीजन को देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है और जंगल की आग से निपटने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ 2025: जिलाधिकारी ने कहा- मेले की अवधि नहीं बढ़ेगी, अफवाहों पर ध्यान न दें
अल्मोड़ा के उप वनसंरक्षक दीपक सिंह ने कहा, “दावाग्नि जो 15 फरवरी से स्टार्ट होता है, उसके लिए हम पूरी तरीके से तैयार हैं। हमने फायर वाचरों की ट्रेनिंग भी करा दी है, उनके इंश्योरेंस की प्रक्रिया भी गतिमान है और उसके साथ हमारी जो डांगरी होते हैं, प्रोटेक्टिव गीयर्स होते हैं। वो भी हमने एक हद तक उपलब्ध करा दिया है और भी करा रहे हैं। इसके साथ-साथ हमने क्रू स्टेशन की संख्या में भी बढ़ोतरी का प्रयास किया है। ताकि इस वर्ष का जो सीजन है, उसमें हम प्रभावी तरीके से नियंत्रण कर सकें।” Uttarakhand News
News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
