Vice President: किसान आंदोलन का मुद्दा गरमाया हुआ है। इस बीच उपराष्ट्रपति (Vice President) जगदीप धनखड़ ने किसानों को लेकर कार्यक्रम में बयान दिया है। पहले धनखड़ ने दिल्ली के भारत मंडपम में राजा महेंद्र प्रताप की 138वीं जयंती के आयोजन में किसानों की महत्वता पर जोर देते हुए कहा कि हमें चिंतन की जरूरत है, जो हुआ सो हुआ लेकिन आगे का रास्ता सही होना चाहिए। विकसित भारत खेतों से बनता है, विकसित भारत का रास्ता खेतों से होकर जाता है। किसानों की समस्याओं का त्वरित समाधान होना चाहिए
Read Also: Health: हर दिन बढ़ रहें हैं स्ट्रोक के मामले, जानें क्यों होती है ये समस्या ?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसान परेशान हैं, तो यह देश के गौरव को बहुत बड़ा नुकसान है। ऐसा ज्यादातर इस वजह से होता है कि क्योंकि हम अपने विचारों को अपने तक ही सीमित रखते हैं। आज इस पावन अवसर पर मैं संकल्प व्यक्त करता हूं कि मेरे दरवाजे किसानों के लिए 24 घंटे खुले हैं। ऐसा करके मैं आजादी को नया आयाम देने में मदद करूंगा।
वहीं दूसरी तरफ, उपराष्ट्रपति (Vice President) ने रविवार को यानी कल IIT कानपुर के कार्यक्रम में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने इनोवेशन को भारत के भविष्य के आर्थिक और तकनीकी विकास की आधारशिला बताया। धनखड़ ने छात्रों से विकास के लिए स्मार्ट, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड और टिकाऊ नवाचारों पर काम करने और पराली जलाने की समस्या का समाधान खोजने का आह्वान किया है।
Read Also: Weather: जानें आज के मौसम का हाल, क्या है मौसम वैज्ञानिकों का कहना ?
क्या है 4S, जिसका किया उपराष्ट्रपति ने जिक्र ?
उपराष्ट्रपति (Vice President)ने अपने संबोधन में कहा कि नवाचार में 4S को शामिल किया जाना चाहिए और ये मौलिक सिद्धांत हैं- स्मार्ट, सॉल्यूशन-ओरिएंटेड, स्केलेबल और सस्टेनेबल और इसके साथ ही कहा कि इन शब्दों का अर्थ बहुत बड़ा है। इसके साथ ही उपराष्ट्रपति ने IIT कानपुर से किसानों के लिए काम करने और पराली जलाने की समस्या का समाधान खोजने की अपील की है। धनखड़ ने कहा कि मैं बहुत आभारी रहूंगा, अगर IIT कानपुर किसानों के कल्याण को मिशन मोड में ले सके और कुछ समस्याएं तो बहुत साफ हैं, जैसे पराली जलाना, कृपया अपने दिमाग को खंगाले और समाधान खोजें। आज हमारा किसान तनावग्रस्त है क्योंकि किसान को इनोवेशन का लाभ नहीं मिला है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
