Vinesh Phogat: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने कहा कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है जब खेल पंचाट (CAS) के तदर्थ प्रभाग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की ओलंपिक फाइनल से अयोग्य करार देने के खिलाफ उनकी अपील की सुनवाई पूरी हो गई। विनेश ने खेलों के दौरान विवादों को हल करने के लिए विशेष रूप से बनाए गए कैस के तदर्थ प्रभाग से अपील की। विनेश ने स्वर्ण विजेता सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराया गया था। विनेश इस सुनवाई के दौरान ऑनलाइन उपस्थित थीं।
Read Also: Paris Olympics 2024: स्वदेश लौटते ही हॉकी टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने बताया अपना इमोशनल मूमेंट
इसके साथ ही भारतीय ओलंपिक संघ को आशा है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा खेल पंचाट (कैस) के तदर्थ प्रभाग के समक्ष उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा IOA ने एक बयान में कहा है कि विनेश की जगह क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज ने फाइनल में जगह ली, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं। भारतीय पहलवान ने अपील में लोपेज के साथ संयुक्त रजत पदक की मांग की है क्योंकि उनका वजन मंगलवार को मुकाबलों में निर्धारित सीमा के भीतर था। विदुष्पत सिंघानिया और जाने माने सीनियर एडवोकेट हरीश साल्वे ने विनेश का पक्ष रखा।
Read Also: Cleaning campaign: नगर पालिका प्रशासन ने चलाया सफाई अभियान, लोगों को किया जागरूक
IOA ने कहा, “चूंकि मामला अभी विचाराधीन है तो IOA इतना ही कह सकता है कि एकमात्र पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट एसी एसी (ऑस्ट्रेलिया) ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और IOA की बातें करीब तीन घंटे तक सुनीं। सुनवाई से पहले सभी संबंधित पक्षों को विस्तृत कानूनी हलफनामा देने का अवसर दिया गया था। फिर मौखिक बहस हुई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
