Kolkata Police issue Summons: कोलकाता पुलिस ने रविवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुखेंदु शेखर रॉय को तलब किया। इससे कुछ घंटे पहले ही सुखेंदु शेखर रॉय ने मांग की थी कि सीबीआई कोलकाता के पुलिस कमिश्नर और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और पूर्व प्रिंसिपल से पूछताछ करे।सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप और फिर हत्या मामले की जांच अब सीबीआई के पास है।
Read Also: Traffic Police: जाम की समस्या से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
सीबीआई से की निष्पक्ष जांच की मांग- सुखेंदु शेखर रॉय ने इससे पहले दिन में सीबीआई से निष्पक्ष कार्रवाई करने की अपील की थी और मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल और पुलिस कमिश्नर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी ताकि पता चल सके कि ‘‘आत्महत्या की बात किसने और क्यों फैलाई।’पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने रॉय को घटना के संबंध में कथित तौर पर गलत सूचना पोस्ट करने के लिए रविवार को शाम लालबाजार के अपने मुख्यालय में अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है।
Read Also: सावधान! कोरोना के आतंक के बाद अब दस्तक दे रहा है ये नया वायरस Mpox
TMC सांसद की बढ़ी मुश्किलें- यह पूछे जाने पर कि क्या समन का पुलिस कमिश्नर पर रॉय के बयान से कोई संबंध है, इस पर पुलिस अधिकारियों ने कुछ नहीं कहा, हालांकि सूत्रों के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कुछ दिन पहले डॉक्टर की मौत की जांच के दौरान कोलकाता पुलिस की तरफ से संबंधित अस्पताल में खोजी कुत्तों को ले जाए जाने पर बयान दिया था।
परिजनों ने जाहिर की नाराजगी– महिला डॉक्टर के माता-पिता ने दावा किया था कि उन्हें नौ अगस्त की सुबह फोन पर बताया गया कि उनकी बेटी ने उस अस्पताल में आत्महत्या कर ली है, जहां वह काम करती थी।कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा है कि पुलिस बल से किसी ने भी माता-पिता को फोन करके यह नहीं बताया कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter