मेट्रो में लड़की के हुनर को देख चौंक गए लोग, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

Viral News: People were shocked to see the talent of the girl in the metro, she is getting a lot of praise on social media, girl traveling in metro , delhi metro viral video , girl traveling in metro pretend to be doremon , girl pretend to be doremon , people shocked over girl talent , viral video of delhi metro , funny video , OMG , Viral Video News , Viral News in hindi, #girltravel, #travelling, #metro, #MetroRail, ##viralgirl, #doremon, #talent, #OMG, #DelhiNews, #delhi, #delhimetro-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi, viral news in hindi

Viral News: सोशल मीडिया पर आए दिन नई-नई वीडियोज देखने को मिलती हैं जो वायरल भी होती हैं लेकिन कुछ वीडियोज ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर लोग काफी ज्यादा हंसते हैं और उनका मनोरंजन भी होता है। वहीं दूसरी और कुछ लोग ऐसी वीडियो बनाते हैं जिन्हें देखकर लोग डर जाते हैं और उन्हें परेशानी भी होती है। लोगों की परेशानी का कारण वीडियो बनाना नहीं है बल्कि पब्लिक प्लेस पर ऐसे कंटेंट शूट करना है जो आने जाने वाले लोगों की परेशानी का कारण बनते हैं।

Read Also: दौसा में खेलते समय बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, दूसरे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जहां एक लड़की मेट्रो के अंदर अपनी मां से बात करते हुए कहती है कि मैं तो घर पर हूं और घर पर बैठकर कार्टून देख रही हूं। इतना सुनते ही आस-पास के लोगों की हंसी रूकने का नाम ही नहीं ले रही थी तभी लड़की कहती है कि आपको मुझ पर विश्वास नहीं है।

 

 

Read Also: ऋषभ पंत और के. एल. राहुल ने की वापसी, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

लड़की फोन पर कहती है कि मैं घर पर कार्टून ही देख रही हूं, चाहे तो आवाज सुन लो। इतना कहते ही लड़की शिनचैन की आवाज निकालने लगती है जिसे देखकर मेट्रो में मौजूद लोग अपनी हंसी पर कंट्रोल ही नहीं कर पाते हैं। लड़की शिनचैन की आवाज निकाल कर मेट्रो से निकल जाती है लेकिन लोग उसके जाने के बाद भी हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाते हैं। लोगों से मिल रही भर-भर कर तारीफ- लड़की की शिनचैन वाली आवाज को सुनकर सोशल मीडिया पर लोग लड़की के टैलेंट की काफी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और लड़की की शिनचैन की आवाज की भी खूब तारीफ हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *