Viral Video: आपने एक्शन मूवी तो देखी होगी. बहुत सी फिल्मों में अपने तरह -तरह के स्टेंट करते देखे होगे.इन एक्शन फिल्मों में एक घोस्ट राइटर भी हैं. इस मूवी में एक शख्स बाइक पर धरती को हिलाते हुए सड़को पर निकलता है. उसी तरह का एक वीडियों सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. ये वीडियो लोगों को सचेत करने का भी काम कर रहा है. इस वायरल वीडियो को देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गई. आपको बता दें कि इस वायरल वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा हैं इस शख्स को स्टंट करना भारी पड़ गया.Viral Video
Read also- Amla leaves benefits: आंवला ही नहीं इसके पत्ते के भी है कई बड़े फायदे, इन बीमारियों से दिलाते है छुटकारा
कुछ ही पल में लगी आग – वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि एक युवक लाइटर को आपने दांतो से तोड़ने की कोशिश करता है और साथ ही दूसरे हाथ में एक और लाइटर होता है.जैसे ही शख्स अपने दांतों से लाइटर को तोड़ता है वैसे ही उसके दूसरे हाथ से लाइटर जल जाता हैं और पूरे मुंह पर आग फैल जाती हैं. आग लगने की वजह से शख्स चकित हो जाता हैं और फिर कुछ टाइम बाद शख्स फिर से कैमरे में आकर अपने चेहरे को दिखाता है. वैसे तो लड़के के चेहरे पर ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन उसका एक साइड होठ जल जाता है.
Read also – अगर AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ते तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ और होते- के. शिवाजी
इस वायरल वीडियो को देख लोग तरह- तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. कुछ लोग तो वीडियो को देख सहम से गए है. इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि घोस्ट राइडर बनने का टुटोरियल’. दूसरा यूजर लिखता है, भगवान ने इसे जीवनदान दिया है’.एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक सेकंड का घोस्ट राइटर. आपको बता दे कि इस वीडियो पर 18 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके है और अभी भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
