(देवेंद्र शर्मा): रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजी आइएमएस के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग में आए खिलाड़ियों की जांच से पता चला है कि हरियाणा के अधिकतर खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी पाई गई है। जो एक चिंता का विषय है। जिस की कमी के कारण खिलाड़ियों को जल्द फ्रैक्चर होना थकान महसूस करना हृदय और फेफड़ों का काम करना और खिलाड़ियों के खेल को प्रभावित करना आदि शामिल हैं। हरियाणा सरकार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी दूर करने के लिए एक प्रोजेक्ट तैयार किया है अब पीजीआई की टीम हरियाणा के हिसार, सोनीपत, भिवानी, रोहतक आदि में स्थित खेल केंद्रों में जाकर जल्द ही खिलाड़ियों की स्वास्थ्य की जांच कर विटामिन डी की कमी को दूर करने के उपाय बताएगी। यह जानकारी पीजीआईएमएस रोहतक के स्पोर्ट्स इंजरी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश रोहिल्ला ने दी है। उन्होंने बताया किस सामान्य आबादी के 50% भाग में भी विटामिन डी की कमी के लक्षण पाए जा रहे हैं गौरतलब है कि हरियाणा खेलो का हब है और यहां के एथलीट अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक तिहाई से ज्यादा मैडल लेते हैं। Khabar today
रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजी आईएमएस के स्पोर्ट्स मेडिसन और स्पोर्ट्स इंजरी विभागाध्यक्ष डॉ राजेश रोहिल्ला ने जानकारी दी है कि हरियाणा के अधिकतर खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी के लक्षण पाए जा रहे हैं जो एक चिंता का विषय है पीजीआई के स्पोर्ट्स इंजरी विभाग में पहुंच रहे खिलाड़ियों की जांच से यह लक्षण सामने आए हैं । विटामिन डी की कमी के कारण खिलाड़ियों के प्रदर्शन में कमी , जल्द थकान महसूस करना, हृदय और फेफड़ों का कम काम करना और शरीर में जल्दी फ्रैक्चर होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के अलावा सामान्य 50%लोगों में भी यह लक्षण सामने आने लगे हैं। खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी को दूर करने के लिए पीजीआईएमएस रोहतक में एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट में काम करने वाली टीम हरियाणा के विभिन्न खेल केंद्रों पर जाकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच कर विटामिन डी की कमी का पता लगाएगी।
Read also:राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते डेंगू के मामलों से लोगों की चिंताएं बढ़ी
कमी मिलने वाले खिलाड़ियों को विटामिन डी की कमी को दूर करने के उपाय सुझाए जाएगी। गौरतलब है कि हरियाणा के एथलीट राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के कुल 1 तिहाई से ज्यादा मेडल प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पंडित b.d. शर्मा पीजीआइएमएस में बनाए गए स्पोर्ट्स इंजरी विभाग में आने वाले खिलाड़ियों की जाच से खिलाड़ियों में विटामिन डी की कमी के लक्षण सामने आए हैं। जिसके बाद हरियाणा सरकार के निर्देश पर रोहतक के पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस में एक प्रोजेक्ट तैयार किया गया है, जिसके अधीन डॉक्टरों की एक टीम गठित कर दी गई है यह टीम अब रोहतक, हिसार, भिवानी, सोनीपत आदि शहरों में खेल केंद्रों पर जाकर खिलाड़ियों की जांच करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
