Punjab Gram Panchayat :पंजाब में मंगलवार को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग जारी है।तरनतारन जिले में 228 ग्राम पंचायतों के लिए चुनाव हो रहा है।जिले की 569 पंचायतों में से 341 में चुनाव पहले ही हो चुके हैं।वोटिंग के लिए 377 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और करीब 3,700 कर्मचारियों को तैनात किया गया है।सरपंच’ और ‘पंच’ पदों के लिए वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है और शाम चार बजे तक होगी।
Read also-बारिश से पानी-पानी हुआ तमिलनाडु, सड़कों पर भरा पानी, IMD ने जारी किया अलर्ट
कांग्रेस ने कही ये बात- हालांकि, कांग्रेस ने नामांकन प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं की वजह से चुनाव टालने की बात कही थी।पूरे राज्य में, ग्राम पंचायत चुनावों के लिए 19,000 से ज्यादा बूथ बनाए गए हैं, जो 13,000 से ज्यादा पंचायतों को कवर करते हैं।राज्य में कुल 1.33 करोड़ पंजीकृत वोटर हैं, जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला वोटर हैं।
Read also-Haryana: त्योहार के मौसम में बढ़े सब्जियों के दाम, आम आदमी की जेब पर पड़ रहा असर
शाम 4 बजे तक होगा मतदान- पंजाब में आज (15 अक्टूबर) को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। चुनाव के लिए सुरक्षा सख्त कर दी गई है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक ‘सरपंच’ और ‘पंच’ पद के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बैलेट पेपर से वोट डाले जाएंगे।उन्होंने बताया कि वोटों की गिनती वोटिंग टाइम खत्म होने के बाद मतदान केंद्र पर ही की जाएगी।
राज्य में 13,000 से ज्यादा ग्राम पंचायतों के लिए हो रहे चुनाव में 19,000 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं।पिछले महीने विधानसभा में पारित पंजाब पंचायती राज (संशोधन) विधेयक, 2024 के परिणामस्वरूप पंचायत चुनाव बिना सिंबल के हो रहे हैं।इन चुनावों में कुल 1.33 करोड़ वोटर हैं जिनमें 70.51 लाख पुरुष और 63.46 लाख महिला मतदाता हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
