आंध्र प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही… IMD ने किया अलर्ट

Weather News: Rain caused havoc in Andhra Pradesh... IMD alerted, Weather, Meteorological Department, Andhra Pradesh, Rain, Temperature, Bay of Bengal, #weather, #WeatherUpdate, #MeteorologicalDepartment, #meteorology, #AndhraPradesh, #bayofbengal, #temperature, #rainydays, #rain

Weather Update: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के क्षेत्र के कारण आंध्र प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि ये निम्न दबाव क्षेत्र समुद्र के दक्षिण-पूर्वी हिस्से से पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ गया और मंगलवार यानी की आज 15 अक्टूबर की सुबह वहीं पर रहा। Weather Update:

IMD ने लगाया बारिश का अनुमान

बता दें, मौसम विभाग ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि अगले दो दिनों में मौसम प्रणाली के दबाव में तब्दील होने और उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के किनारों की ओर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में जोरदार मानसून गतिविधि देखने को मिल सकती हैं। दक्षिणी राज्य के रायलसीमा इलाके के लिए भी इसी तरह के मौसम पैटर्न की भविष्यवाणी की गई है, जिसमें व्यापक बारिश होने की आशंका है।

कहां कैसा है मौसम का मिजाज?

मौसम विभाग के अनुसार कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। नेल्लोर जिले के कावली में 15 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि अद्दांकी (बापटला) में 14 सेंटीमीटर, कंदुकुर (नेल्लोर) में 12 सेंटीमीटर, यनम में नौ सेंटीमीटर और आत्मकुर (नेल्लोर) में 8 सेंटीमीटर बारिश हुई, जो तटीय आंध्र प्रदेश क्षेत्र में शामिल हैं। इस बीच आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) ने बताया कि पश्चिम गोदावरी, एलुरु, कृष्णा और एनटीआर जिलों के कुछ हिस्सों में मंगलवार को बहुत ज्यादा बारिश होने की आशंका है।

Read Also: बहराइच हिंसा के पीड़ित परिजनों से मिले CM योगी, पीड़िता ने CM से कर दी ये डिमांड

मछुआरों को चेतावनी

मौसम विभाग ने गुंटूर, बापटला, पालनाडु, प्रकाशम, नेल्लोर, नंदयाला, अन्नामय्या, चित्तूर, तिरुपति और कुरनूल जिलों के लिए भी इसी प्रकार का मौसम रहने का अनुमान लगाया है। एपीएसडीएमए के प्रबंध निदेशक आर. कुरमनाध ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, साथ ही मछुआरों से समुद्र में जाने से बचने को कहा है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *