नैनीताल में भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: Heavy rain in Nainital, IMD issued red alert at some places and orange alert at some places. uttarakhand rain update, uttarakhand news, uttarakhand monsoon, uttarakhand weather, landslide news, #uttarakhand, #uttarakhandheaven, #weather, #WeatherUpdate, #weathernews, #UttarakhandWeather, #landslide-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Weather Update: उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार यानी की आज 3 जुलाई को भारी बारिश हुई, जबकि कुमाऊं इलाके के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तराखंड के कुमाऊं के लिए रेड अलर्ट और गढ़वाल के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून समेत इलाके के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।  Weather Update: 

Read Also: T20 विश्व कप विजेता लौटने वाले हैं घर… खिलाड़ियों को लेकर फ्लाइट आज होगी रवाना

बता दें, देहरादून के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के कई निचले इलाकों में दुकानों और घरों में पानी भरने की खबर सामने आईं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों के साथ बैठकें की गई हैं और बारिश की वजह से पैदा हुए हालातों से निपटने के लिए तैयारियां चल रही हैं। आईएमडी ने लोगों को नदियों और नालों के पास न जाने की सलाह भी दी है।

Read Also: Haryana Weather: मानसून आने के बाद भी उमस वाली गर्मी, लोग कर रहे हैं बारिश का इंतजार..

साल 2023 में औसत से कम बारिश के बावजूद जुलाई और अगस्त में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में और अक्टूबर में पूर्वी हिमालय में तीस्ता नदी में विनाशकारी बाढ़ आई थी। आईएमडी ने पहले भारत में 2024 के मानसून सीजन के दौरान सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान लगाया था। इसमें नार्मल से ऊपर 87 से.मी. की लंबी समय की औसत का 106 प्रतिशत होने का अनुमान था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *