Weather Update: कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश, बदरीनाथ और केदारनाथ में बर्फबारी जारी

Weather Update: Light rain at some places and heavy rain at other places, snowfall continues in Badrinath and Kedarnath in hindi news

Weather Update: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अभी भीषण बर्फबारी हो रही है। कुछ निचले इलाकों में बर्फबारी के साथ हल्की बारिश भी हो रही है। तीसरे दिन भी जम्मू-श्रीनगर सड़क बंद रही। वहीं हिमाचल प्रदेश की 405 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा। जबकि पंजाब और उत्तर भारत के अन्य मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मूसलाधार वर्षा हुई है। मौसम में आए बदलाव से कई क्षेत्रों में बिजली व पानी की आपूर्ति बाधित हो गई।दिल्ली-एनसीआर में भी मौसम ठंडा-गरम है।

कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश

बुधवार 21 फरवरी को भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा कि उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी जारी है। वहीं कुछ स्थानों में हल्की और कई स्थानों में तेज बारिश हुई, जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान। IMD के अनुसार, 24 से 27 फरवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है।

Read Also: राजस्थान के नागौर में बड़ा सड़क हादसा, ड्राइवर को आया हार्ट अटैक; बेकाबू गाड़ी ने 5 लोगों को रौदा

बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में बर्फबारी

उत्तराखंड में बर्फबारी का सिलसिला बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में जारी रहा। दोनों धामों की पहाड़ियों ने सफेद चादर ओढ़ी हुई है, जहां तीन फुट ताजी बर्फ जम चुकी है। इसके अलावा नीती घाटी, फूलों की घाटी, हेमकुंड साहिब, निजमुला घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों बुग्याल सहित अन्य स्थानों पर भी बर्फबारी हो रही है। देर शाम को गोपेश्वर, नंदानगर, पीपलकोटी और जोशीमठ सहित आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई। चंद्रशिला, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ की ऊंचाई पर भी बर्फ गिरी। निचले क्षेत्रों में भी बारिश हुई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *