Weather Update: दिल्ली का मौसम कुछ दिनों से सुहाना बना हुआ है। कल भी यानी मंगलावार 10 सितंबर को दिल्ली-नोएडा के कई क्षेत्रों में झमाझम से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली-नोएडा का मौसम फिलहाल ऐसे ही रहने वाला है। हालांकि वीकेंड की बात करें तो वीकेंड पर लोग बाहर का प्लान बना सकते हैं क्योंकि IMD ने वीकेंड पर आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान तो लगाया है लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है।
Read Also: Apple iPhone 16 Series: इस दिन से शुरू होगी iPhone 16 की प्री-बुकिंग, जानें क्या है इसकी कीमत ?
बता दें, दिल्ली-नोएडा के लोग इस पूरे हफ्ते घर से बाहर निकलते वक्त साथ में छाता लेकर जरुर निकलें क्योंकि मौसम विभाग ने हल्की बारिश के साथ ही भारी बारिश की भी संभावना जताई है। बारिश के कारण तापमान में भी गिरावत देखने को मिलेगी जो लोगों के लिए काफी राहत भरी खबर है क्योंकि इससे लोगों को गर्मी से निजात जरुर मिलेगा। लेकिन फिलहाल तो कभी बारिश कभी उमस से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं जहां एक ओर बारिश आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती है तो वहीं दूसरी ओर सड़कों पर जलभराव की भी समस्या होने लगती है।
Read Also: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुड्डा:बीजेपी ने मुस्लिम बहुल नूंह, मेवात के विकास पर ब्रेक लगाया
दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में बारिश आने के साथ ही सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक की समस्या होने लगती है। लोगों को कहीं भी आने-जाने में काफी मसक्कत करनी पड़ती है। तापमान की बात करें तो मौसम विभाग के अनुसार इस हफ्ते अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। साथ ही तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से भी कुछ राहत मिलगी।
