Weather Update : दिल्ली- NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड पैर पसार रही है. कोहरा धीरे -धीरे बढ़ता ही जा रहा है.सोमवार को हरियाणा पंजाब और यूपी के कुछ जिलों में सुबह के समय जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई। दिल्ली में तो ठंड के साथ ही प्रदूषण और कोहरे का ट्रिपल अटैक दिख रहा है। राजधानी के ज्यादातर इलाकों में धुंध और कोहरा छाने से सर्दी का एहसास बढ़ा है। यहां का न्यूनतम तापमान भी 15 डिग्री तक पहुंच गया है.Weather Update
Read also – दिल्ली हाईकोर्ट ने धोखाधड़ी मामले में गौतम गंभीर को बरी करने के आदेश पर लगाई रोक
मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पूर्वी यूपी में भी घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है। अधिकतम तापमान की बात करें तो 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हिमाचल प्रदेश में भी आज कुछ इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है। दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो आज भी कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हरियाणा-पंजाब में भी फॉग अलर्ट- IMD के अनुसार 23 अक्टूबर को हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी 23 नवंबर को घने से बहुत घना कोहरा छाने की चेतावनी जारी की गई है।
Read also- पंजाब: प्रदर्शनकारी किसान छह दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे
यूपी के मौसम का हाल – यूपी में सर्दी के साथ ही कोहरे का सितम भी तेज हो गया है. यूपी के ज्यादातर जिले अब कोहरे की जद में हैं. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि बुधवार को यूपी के 42 जिलों में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही आने वाले 4 दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो 25 नवंबर के बाद सर्दी और बढ़ सकती है.