Weather :हो जाएं सावधान! इन राज्यों में अगले 4 दिनों तक होगी भारी बारिश, IMD ने दी चेतावनी

Weather Update 3 July, Rain Alert, North India Heavy Rainfall Next 5 Days, Delhi Weather, UP Rain, IMD Weather Forecast, Hindi News, News in Hindi

 Weather : मानसून ने समय से पहले ही एंट्री कर भीषण गर्मी से राहत दिलाकर लोगो को दोहरी खुशी दे दी है. इसी बीच बारिश अब गर्मी का प्रकोप झेलने वाले उत्तर पश्चिम और मध्य भारत को खुशखबरी देने जा रही है.मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं

Read also – पीएम नरेंद्र मोदी ने आज राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया

मौसम विभाग के अनुसार 7 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं, 4 से 7 जुलाई के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद के बीच बारिश के आसार हैं। साथ ही 6-7 जुलाई को पश्चिम उत्तर प्रदेश, 5 से 7 जुलाई के बीच पूर्वी उत्तर प्रदेश में अति भारी बारिश हो सकती है। उत्तराखंड में भी 7 जुलाई को भारी बारिश हो सकती है। बिहार, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी इस सप्ताह जमकर बारिश के आसार हैं। सात ही पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भी 5 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है।

Read also- राज्यसभा में दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों पर हमला बोला

IMD के अनुसार ‘दक्षिण-पश्चिम मॉनसून मंगलवार को राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के शेष भागों में और आगे बढ़ गया। इस तरह इसने दो जुलाई तक ही पूरे देश को कवर कर लिया, जबकि यह सामान्य रूप से 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है।’ मॉनसून केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में 30 मई को पहुंचा था, जो सामान्य से दो से छह दिन पहले है

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *