Vinesh फोगाट के संन्यास की खबर सुनते ही भावुक नजर आए WFI चीफ संजय, बोल दी बड़ी बात

Vinesh's Retirement:

Vinesh Phogat Disqualification:  विनेश फोगाट के डिसक्वालीफिकेशन का मामला गर्माता जा रहा है।डब्ल्यूएफआई रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि वे पहलवान विनेश फोगट के संन्यास के बारे में जानकर हैरान हैं। उन्होंने विनेश से गुजारिश की है कि वे अपनी फैसले पर एक बार फिर विचार करें।संजय सिंह ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिए विनेश के रिटायरमेंट का ऐलान करने के बारे में जानकारी मिली थी।

Read also-वक्फ बिल को लेकर गरमाई सियासत, विपक्ष ने बताया मुस्लिम समुदाय के खिलाफ

विनेश फोगाट से की ये अपील-  उन्होंने पहलवान से अपील की है कि एक बार इस बड़े सदमे से उबरने के बाद वे संन्यास लेने के अपने फैसले पर फिर से विचार करें। भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल मैच से पहले बढ़े वजन की वजह से अयोग्य ठहराए के बाद संन्यास लेने का ऐलान करते हुए कहा था कि अब उनमें आगे खेलने की ताकत नहीं बची है।

डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने दी ये सफाई – डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा जो संन्यास की घोषणा की है, सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा उनका मुझे पता लगा है और मैं भी उससे बहुत शॉक्ड हूं कि एकाएक उन्होंने संन्यास का फैसला क्यों ले लिया। मैं उनसे अभी आग्रह करूंगा, पूरे कुश्ती संघ की तरफ से कि दुखी मन से कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए। पहले इससे वो उबर जाए मानसिक रूप से, उसके बाद उन्हें जो फैसला लेना है, वो फैसला लें।”

Read Also: स्वदेश लौटीं मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर रचा है इतिहास

पेरिस ओलंपिक में विनेश को झटका-  पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन कम होने की वजह से विनेश फोगाट को फाइनल मैच से डिसक्वालीफाई कर दिया गया जिसके बाद विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा की। विनेश फोगाट के इस फैसले से सभी को बहुत बड़ा झटका लगा है। विनेश फोगाट ने इस बार पेरिस ओलंपिक में काफी बेहतरीन प्रदर्शन के साथ विजय प्राप्त की थी लेकिन सिर्फ 100 ग्राम वजन की वजह से वह फाइनल मैच नहीं खेल पाई।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *