Terroist Attack:कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की है।कांग्रेस ने कहा कि ये घटना जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालातों की सच्चाई बयां कर रही है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी एनडीए सरकार शपथ ले रही है और कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष देश में हैं, तब तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में भारतीयों की जान चली गई।”
Read also-PM Modi Oath Ceremony: कौन बना कैबिनेट मंत्री, किसे मिला राज्यमंत्री का दर्जा ये रही मोदी 3.0 कैबिनेट की लिस्ट
उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, “हम अपने लोगों पर हुए इस आतंकी हमले और हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के अपमान की निंदा करते हैं।”बता दें, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार को संदिग्ध आतंकवादियों की गोलीबारी के बाद तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिर गई।इस घटना में अब तक नौ लोगों की मौत हो गई है और 43 लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने जानकारी दी।अधिकारियों ने कहा कि शिव खोरी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर पोनी इलाके के तेरयाथ गांव में हमला हुआ।उन्होंने बताया कि बचाव अभियान शुरू किया गया और पुलिस, सेना और अर्धसैनिक बलों के अलावा दूसरे सुरक्षाबल भी मौके पर पहुंचे।
Read also-गजेंद्र सिंह शेखावत को बड़ी जिम्मेदारी,तीसरी बार मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए मोदी को किया धन्यवाद
जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को आतंकियों ने श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर हमला किया है। इसमें 10 लोग मारे गए हैं, स्थानीय लोगों के अनुसार, आतंकियों ने बस पर 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली बस ड्राइवर को भी लगी। ड्राइवर को गोली लगने के बाद बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। तब तक मृतकों में 7 की पहचान हो गई थी।इनमें 2 मृतक बलरामपुर निवासी रूबी और अनुराग वर्मा हैं। वहीं, घायलों में 33 लोग यूपी के हैं। इनमें 9 गोंडा के, 6 बलरामपुर के, नोएडा के 2, गोरखपुर के 2, वाराणसी के 2, मेरठ के 3, बैरनपुर के 1 और यूपी के अन्य 8 लोग हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter