Odisha New CM: ओडिशा में नए मुख्यमंत्री का चयन हो गया है। मोहन माझी को राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। इसके अलावा दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएगे।बीजेपी ने 11 जून को इसकी घोषणा कर दी।बता दें कि मोहन चरण माझी ओडिशा के 15वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं। वे 12 जून को मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से मोहन मांझी को नेता चुना गया। भाजपा ने मुख्यमंत्री चयन के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव को पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया था। मोहन मांझी के नाम पर पर्यवेक्षक और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव ने मुहर लगाई।इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मीडिया को बताया कि मोहन मांझी प्रदेश के अलगे सीएम होंगे।
Read Also: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संभाला सूचना और प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार
विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भूपेंद्र यादव समेत आला बीजेपी भुवनेश्वर पहुंचे।विधानसभा चुनाव में 147 सदस्यीय सदन में बीजेपी को बहुमत मिला है। पार्टी मुख्यमंत्री को चुनने के लिए मंगलवार को पहली बैठक करेगी।बालासोर के सांसद प्रताप सारंगी ने कहा कि बैठक शाम को बीजेपी के राज्य मुख्यालय में होगी।चार जून को बीजेपी ने 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर बहुमत हासिल किया है।
Read Also: शुरुआती कारोबार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की कमजोर शुरुआत
बता दें कि ओडिशा राज्य में पहली बार बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. वहीं मोहन मांझी बीजेपी सरकार का नेतृत्व करेंगे. वे 2019 में ओडिशा विधानसभा चुनाव में क्योंझर विधानसभा से विधायक बने । उन्होंने साल 2000 से 2009 के दौरान दो बार क्योंझर से ही चुनाव जीत चुके हैं। मोहन चरण माझी आदिवासी समुदाय से आते है।माझी इससे पहले ओडिशा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक भी रह चुके है ।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter