राम नाम के साथ कई मुद्दों पर BJP को लपेटे में लेते हुए कुमारी शैलजा ने क्यों कहा टाइम आने दो ?-जानिए

( सत्यम कुशवाह ), फतेहाबाद – कुमारी शैलजा के नेतृत्व में हरियाणा में जारी SRK गुट की कांग्रेस संदेश यात्रा आठवें दिन फतेहाबाद में रही। यहां पर कुमारी शैलजा और किरण चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए राम नाम समेत कई मुद्दों पर BJP को जमकर निशाने पर लिया और अपना टाइम आने का जिक्र भी किया ।

कुमारी शैलजा ने कांग्रेस संदेश यात्रा के आठवें दिन फतेहाबाद में हुंकार भरते हुए कहा कि “कांग्रेस संदेश यात्रा के आठवें दिन बड़ोपल और धारणिया गांवों की जनता से मिले प्रेम और सत्कार से अभिभूत हूँ। गांववासियों की जागरूकता और उल्लास देखकर अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई में खुद को ज़्यादा ऊर्जित और तरोताजा महसूस कर रही हूँ। आपके प्रेम ने मुझे इस लड़ाई में यूं ही अनवरत चलने का हौसला एवं संबल प्रदान किया है।

भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा को सिर्फ जुमले दिए हैं और 2 करोड़ नौकरियों के नाम पर यहाँ के युवाओं के साथ छल किया है। ढांडवासियों का जोश और जुनून देखकर मन गदगद है। आपके हौसले को सलाम है मेरा। आपके उत्साह के आगे पिछले 10-12 दिनों की थकान कुछ भी नहीं। यूं ही चलते रहना है न्याय का हक मिलने तक…कांग्रेस सन्देश यात्रा को अपनी स्पंदित उपस्थिति से और जीवंत करने के लिए ढांडवासियों का बहुत आभार।”

Read Also: झारखंड के सीएम सोरेन को ईडी के समन के बाद जेएमएम कार्यकर्ताओं ने रांची में प्रदर्शन किया

कुमारी शैलजा ने जनता और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “काले धन और पंद्रह लाख के जुमले, पढ़े लिखे युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह देकर भद्दा मजाक करने वाली सरकार की असलियत जनता समझ चुकी है। ये असलियत दिखाने नहीं देते, झूठ का एक वातावरण देश में बनाकर रखा है। सदन में विपक्ष की आवाज का दबाया जा रहा है। युवा, मजदूर और किसान सब परेशान हैं गरीब और गरीब होता जा रहा है, आसमान का छूती महंगाई से जनता को निजात चाहिए। आपको राम के नाम का जप नहीं चाहिए, राम-राम तो हम सुबह से ही करते हैं हम तो मिलते ही राम-राम करते हैं। ये BJP नहीं थी तो क्या राम नहीं थे राम तो तब भी थे, राम नाम लेने का क्या BJP या RSS वाले हमें सर्टिफिकेट देंगे.. राम तो सबके हैं। साथियों बरगलाने का एक औऱ मौका इनको मिला है, इनके बहकावे में ना आएं। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान जो राहुल गांधी ने खोली है उसका संदेश लेकर हम आपके बीच आए हैं। लोगों से मिलना लोगों की बात सुनना क्या गुनाह है। हमें लोकतंत्र को बचाना है। इसके साथ ही शैलजा ने कहा कि आने वाले समय में आप सभी को ध्यान रखना है हमने कभी झूठ नहीं बोला, सबको राजी करेंगे टाइम आने दो।”

इसके अलावा उन्होंने किरढाण (फतेहाबाद) के लोगों को बहुत बधाई कि आप अपने भविष्य के लिए जागरूक और सतर्क हैं। हरियाणा की प्रगति के लिए कांग्रेस का सत्ता में आना ज़रूरी है। ये यात्रा युवाओं, महिलाओं, किसानों एवं मज़दूरों के लिये एक नया इतिहास लिखेगी।

वहीं कांग्रेस संदेश यात्रा के दौरान किरण चौधरी ने कहा कि “दस वर्षों में प्रदेशवासियों को क्या मिला? झूठ, झूठ और केवल झूठ। जनता सरकार की असलियत जान चुकी है। हरियाणा अब बदलाव चाहता है। गरीब, मजदूर, शोषित और वंचित वर्ग के न्याय की लड़ाई के लिए जारी कांग्रेस संदेश यात्रा का साथ निभाने के लिए शीतलहर के बावजूद जिस तरह से आप डटे हुए हैं। उसके लिए मैं तहे दिल से आभारी हूं। आपका साथ सियासत नहीं, समर्पण है। आज फतेहाबाद के लोगों ने कोहरे और ठंड को अनदेखा कर यहां एकत्र हो जो मान-सम्मान आपने दिया उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। बेरोजगारी, अपराध, असमानता, भेद-भाव, असुरक्षा, अशिक्षा से मुक्ति के लिए, किसान भाइयों की तरक्की के लिए संघर्ष की ये लड़ाई प्रदेश के जन-जन में अलख जगाएगी। ये महज यात्रा नहीं क्रांति है।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *