Haryana News: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की वोटिंग की तारीख में बदलाव के आसार नहीं है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने अधिकारियों को 1 अक्टूबर को चुनाव से संबंधित तैयारियां करने के आदेश दिए हैं।वहीं इस बारे में प्रदेश निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियो का कहना है कि अभी उनके पास कोई नया शेड्यूल नहीं आया है। अभी पिछले शेड्यूल के हिसाब से ही तैयारियां की जा रही हैं। चुनाव तारीख बदलने या न बदलने को लेकर अभी हमारे पास कोई जानकारी नहीं है।
Read also-ओलंपिक पदक विजेताओं को 3 करोड़ तक का पुरस्कार: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा ऐलान
इससे पहले प्रदेश बीजेपी ने चुनाव आयोग के सामने मतदान डेट से पहले और बाद में छुट्टियों का हवाला देते हुए बदलाव की मांग की था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली की चिट्ठी में तर्क दिया गया कि लंबी छुट्टियों के कारण लोग घूमने जा सकते हैं। ऐसे में मतदान प्रतिशत कम रह सकता है। इनेलो ने भी इसका समर्थन किया।हालांकि चुनाव की तारीख बदलने की मांग पर चुनाव आयोग बैठक कर चुका है। फिलहाल आयोग की तरफ से तारीख में बदलाव को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।वहीं सूत्रों के मुताबिक इलेक्शन कमीशन ने यह जरूर कहा कि जहां तक बीजेपी के कम मतदान की बात है तो इसका असर सभी पार्टियों पर पड़ेगा।
Read also-हाईकोर्ट ने उप-मुख्यमंत्री DK Shivakumar के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI की याचिका की खारिज
वही हरियाणा मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने 1 अक्टूबर 2024 को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव के इस महापर्व में अपने विभागों के चुनाव संबंधी कार्यों को सुचारू रूप से पूरा किया जाए।विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग द्वारा चुनाव प्रबंधन से संबंधित प्रत्येक कार्य तत्परता व सही ढंग से किया जाए। मतदान केंद्रों पर विभाग द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं का उचित प्रबंधन हो।महेश सरकारी कर्मचारियों को राजनीतिक गतिविधियों से भी दूर रहने की नसीहत दी गई है।ऐसे में साफ संकेत है कि हरियाणा में 1 अक्टूबर को पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान होना है।हरियाणा में चुनाव जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर को तीसरे चरण के मतदान के साथ संपन्न होगा वही 4 अक्टूबर को दोनों राज्यो में नतीजे घोषित किए जाएंगे
