(अजय पाल)World Cup 2023 India vs England:वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेलकर शानदार जीत दर्ज की।वर्ल्ड कप में खेले गए इन सभी 5 मुकाबलों में टीम इंडिया ने शानदार मैच खेला और मैच जीतने में भारत को कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है.इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय टीम ही है,जिसे अब तक किसी भी मुकाबले में नहीं हारी।टीम इंडिया फिलहाल वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है।![]()
Read also-Kanya Pujan:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महानवमी पर कन्या पूजन किया
भारत बनाम इंग्लैंड मैच- आपको बता दे कि भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 मुकाबले हुए हैं.इनमें से भारतीय टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से महज 44 जीत आई है. वहीं अगर वर्ल्ड कप मैच की बात करे तब टीम इंडिया और इंग्लैंड में 8 बार भिड़ंत हुई है। यहां 4 बार इंग्लैंड और 3 बार टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मुकाबला टाई भी रहा है।
इन 5 जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर भी खड़ी है.अगर टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल एंट्री हो जाएगी ।टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में इंग्लैंड से टक्कर देती नजर आएगी.यह मुकाबला रविवार 29 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में यह भिड़ंत होगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

