दिल्ली: 90वें वायु सेना दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। समारोह में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ(CDS) जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार शामिल हुए। CDS General Anil Chauhan
बता दें कि यह कार्यक्रम पहली बार दिल्ली से बाहर हो रहा है ताकि इस कार्यक्रम को सार्वजनिक बनाया जा सके और आम लोगो की भागीदारी भी इसमें हो सके। यहां भारतीय वायु सेना ने आठ अक्टूबर को चंडीगढ़ में होने वाले 90वें वायुसेना दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन किया। अभ्यास के एक भाग के रूप में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर प्रचंड से लेकर चिनूर हेलीकाॅप्टर को देखा गया। समारोह में 40,000 से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता भी देखने को मिली है।
Read also: पहली बार डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा सबसे निचले स्तर पर
बता दें की आज 90वें वायु सेना दिवस समारोह से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान समारोह में CDS जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार वहां उपस्थित रहे। रिहर्सल की शुरुआत पैराट्रूपर्स के साथ हुई।
उन्होंने तरह-तरह की डाइविंग दिखाई। इसके बाद मिग 17 विमान, चिनूक हेलीकॉप्टर और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित लाइट मल्टी रोल फाइटर तेजस एयरक्राफ्ट द्वारा अभ्यास किया गया। इस दौरान अमेरिका में तैयार चिनूक हेलीकॉप्टर ने तोपखाने की तोपें ले जाने की ताकत दिखाई।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
CDS General Anil Chauhan
