Paris Olympics : हरियाणा की किरण पहल ने गुरुवार को राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में 50.92 सेकंड का समय निकालकर महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया।महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में क्वालीफाइंग मार्क 50.95 सेकंड था जिससे किरण अगले महीने होने वाले ओलंपिक के लिए कोटा हासिल करने में सफल रही।
ये इस सत्र में उनका सर्वश्रेष्ठ समय था और इसके साथ ही वे 51 सेकंड से कम समय में रेस पूरी करने वाली दूसरी भारतीय महिला भी बनीं।वे गुजरात की देवी अनिबा जाला से आगे रहीं जिन्होंने 53.44 सेकेंड के समय से दूसरा स्थान हासिल किया। केरल की स्नेहा के 53.51 सेकेंड से तीसरे स्थान पर रहीं।
Read also-कर्नाटक में क्यों उठी 3 डिप्टी सीएम बनाने की मांग? Siddaramaiah, डी.के. शिवकुमार ने क्या कहा?
कठिन मेहनत बनी मिसाल- भारतीय एथलीट किरण पहल ने कहा मैं अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हूं। अभी मेरा शत-प्रतिशत नहीं है। मौसम की स्थिति ने मुझे ज्यादा परेशान नहीं किया है। मैं इससे भी ज्यादा कठिन परिस्थितियों में ट्रेनिंग कर रही हूं इसलिए इसका मुझ पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है। मैं 46 डिग्री सेल्सियस में ट्रेनिंग करने में कामयाब रही हूं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि पेरिस में गर्मी के दौरान मुझे ज्यादा दिक्कत होगी।”मैं सोनीपत से हूं लेकिन पिछले कुछ समय से रोहतक में ट्रेनिंग ले रही हूं। वहां मेरे कोच हैं जिनका नाम आशीष छिकारा है और मैं लंबे समय से उनसे ट्रेनिंग ले रही हूं।
Read Also: सरकार पेपर लीक मामलों की जांच करेगी, दोषियों को सजा मिलेगी- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
400 मीटर वर्ग में हासिल किया कोटा- यदि एएफआई मुझसे 4X400 रिले या मिक्स इवेंट में दौड़ने के लिए कहता है तो मैं मना नहीं करूंगी। एएफआई ने मेरा बहुत समर्थन किया है और मैं पिछले पांच वर्षों से शिविर का हिस्सा था। एएफआई ने मुझे घर नहीं भेजा, मैंने इसे छोड़ दिया क्योंकि मुझे अपनी बीमार मां की देखभाल करनी थी।गर्मी के दौरान मैं दबाव में था क्योंकि मैं लंबे समय से ट्रैक से अब्सेंट थी। मैं डेढ़ साल की अवधि तक एक्शन से चूक गई। मुझे विश्वास था कि अगर प्रारंभिक हीट में मेरा प्रदर्शन ठीक रहेगा तो मैं सेमीफाइनल में अच्छा प्रदर्शन करूंगी।जीवन में कभी नहीं सोचा था कि ओलिंपिक की तैयारी करूंगी। ओलंपिक के लिए तैयारी करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है और पेरिस में प्रतिस्पर्धा करना और भी बड़ी बात होगी।”
