दिल्ली में पटाखे से 11 साल के बच्चे की आंख में लगी चोट

Firecracker Explosion:दिल्ली इलाके में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा किए गए पटाखे के विस्फोट के कारण 11 वर्षीय लड़के की आंख में गंभीर चोट लग गई।मो.अजमत खान पीड़ित मैं ईशा की नमाज पढ़कर आ रहा था, लोग वहां पर बम-पटाखे चला रहे थे। मुझे साइकिल की ब्रेक का पता करना था मैं पूछने लग गया। लोग बोल रहे थे बम-बम, मैंने देखा नहीं। उसी वक्त कार मेरे नजदीक आ गई पीछे दुकान थी, जब तक देखा वो मेरे आंख पर फूट गया।

Read also-आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह के परिवार से किसान नेता राकेश टिकैत मिले

जो चीज दिल्ली में बैन है, पटाखे के कारण लोगों को परेशानी हो रही है, हमारे साथ इतना बड़ा हादसा हो गया। कम-से-कम अब कड़े कदम उठाने चाहिए, किसी दूसरे को परेशानी ना हो। पटाखे बैन हैं फिर भी सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं जी बिल्कुल बैन है फिर भी कानून की धज्जियां उड़ाईं जा रही हैं, मार्केट में खुले आम बिक रहा है। ये जो हुआ पटाखे की वजह से ही तो हुआ।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क की पुलिस ने बताया है कि अज्ञात शख्स के पटाखा जलाने के कारण 11 साल का एक बच्चा जख्मी हो गया। पुलिस ने कहा कि 15 अक्टूबर को लड़का अपने घर के पास शास्त्री पार्क की मेन सड़क पर टहल रहा था, ठीक उसी वक्त यह घटना हुई। पटाखे फूटने के कारण लड़के की दाहिनी आंख जल गई। उसे एम्स में भर्ती कराया गया जहां से उसे 17 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया। लड़के के पिता ने 20 अक्टूबर को स्थानीय पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में लापरवाही,पटाखा जलाने सहित दूसरे के जीवन को खतरे में डालने की धारा में केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में संबंधित शख्स की तलाश कर रही है।इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद भी ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *