78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का PM मोदी करेंगे नेतृत्व, 6000 विशेष अतिथि हो सकते हैं शामिल

15 August: PM Modi will lead the 78th Independence Day celebrations on August 15, 6000 special guests may attend. Red fort,Independence Day 2024,NARENDRA MODI,PM Modi, Independence Day 2024, Prime Minister Narendra Modi, Red fort, PM Modi, Prime Minister Narendra Modi, Red fort, Independence Day 2024, Independence Day, 15 August, India Independence Day, #RedFort, #redfortdelhi, #IndependenceDay, #independenceday2024, #NarendraModi, #NarendraModiji, #DelhiNews, #delhi, #15august, #15august2024-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

15 August: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 15 अगस्त 2024 को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का नेतृत्व करेंगे। पीएम मोदी राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और प्रतिष्ठित स्मारक की प्राचीर से राष्ट्र को पारंपरिक संबोधन देंगे। इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस का विषय ‘विकसित भारत @ 2047’ है। यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।

Read Also: Partition Horrors Remembrance Day: विभाजन विभीषिका के पीड़ितों को PM ने दी श्रद्धांजलि, जानें क्यों मनाते हैं ये दिवस ?

बता दें, राष्ट्रीय उत्साह के इस उत्सव में जनभागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से, इस वर्ष लाल किले में समारोह देखने के लिए लगभग 6,000 विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। युवा, आदिवासी समुदाय, किसान, महिलाएं और अन्य विशेष अतिथि के रूप में वर्गीकृत विभिन्न क्षेत्रों के ये लोग विभिन्न सरकारी योजनाओं पहलों की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।

अटल इनोवेशन मिशन और पीएम श्री (प्रधानमंत्री के उभरते भारत के लिए स्कूल) योजना से लाभान्वित छात्र और ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत (MY भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अतिथियों में आदिवासी कारीगर, वन धन विकास सदस्य और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्त पोषित आदिवासी उद्यमी भी शामिल हैं; प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि। मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा), सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता; निर्वाचित महिला प्रतिनिधि; संकल्प: महिला सशक्तिकरण केंद्र, लखपति दीदी और ड्रोन दीदी पहल और सखी केंद्र योजना के लाभार्थी और बाल कल्याण समिति और जिला बाल संरक्षण इकाइयों के कार्यकर्ता भी समारोह के साक्षी बनेंगे।

Read Also: विरुधुनगर के पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट… 2 श्रमिकों की मौत, 2 घायल

हाल ही में संपन्न पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को भी समारोह में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के प्रत्येक ब्लॉक से एक अतिथि; सीमा सड़क संगठन के कार्यकर्ता; प्रेरणा स्कूल कार्यक्रम के छात्र; और प्राथमिकता क्षेत्र की योजनाओं में संतृप्ति प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाक पहने लगभग 2,000 लोगों को भी भव्य समारोह देखने के लिए आमंत्रित किया गया है।रक्षा मंत्रालय द्वारा माईगव और आकाशवाणी के सहयोग से आयोजित विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी समारोह का हिस्सा होंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *