(अनमोल कुमार सैन): दिल्ली स्थित एम्स में साइबर हमले की घटना को लगभग 19 दिन का समय बीत चुका है। लेकिन अभी तक पूरी तरीके से डिजिटल सेवाएं बहाल नहीं हो पाई है और यही वजह है कि मरीजों को रिपोर्ट के लिए 2 से 3 दिनों का इंतजार करना पड़ रहा है। लेकिन अब सभी सुविधा जल्द ही बहाल हो सकती है और स्मार्ट लैब का ऑनलाइन कार्य जल्द ही शुरू हो सकता है, ये जानकारी एम्स की ओर से दी जा रही है।
एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक की घटना को लगभग 19 दिनों से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अस्पताल की डिजिटल सेवाएं अभी तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाई हैं और यही कारण है की मरीजों को इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।क्योकि अस्पताल में काम किया तो जा रहा है, लेकिन मैनुअल तरीके से यानी हाथ के जरिये जिसमे थोड़ा समय अधिक लगता है। उम्मीद है कि इस सप्ताह एम्स की डिजिटल सेवाएं काफी हद तक शुरू हो जाएंगी,वही स्मार्ट लैब का जल्द आनलाइन संचालन शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
Read also: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीती डिंपल यादव ने आज लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली
आपको बता दे 23 नवंबर को एम्स के सर्वर पर साइबर अटैक हुआ था। जब ई-हास्पिटल के मुख्य सर्वर सहित चार सर्वर हैक हो गए थे। हालांकि ई-हास्पिटल का सर्वर पहले ही शुरू हो गया था, इस वजह से ओपीडी पंजीकरण और मरीजों को भर्ती करने के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है।लेकिन लैब से संबंधित सर्वर अभी शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से मरीजों के सैंपल जांच के लिए अभी आनलाइन बार कोड तैयार नहीं हो पा रहा है। फिलहाल स्मार्ट लैब का संचालन मैनुअल तरीके से ही हो रहा है। लेकिन एम्स के अनुसार स्मार्ट लैब का संचालन भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
