Mukhtar Ansari Death: गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को दफनाने से पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। शहर में शुक्रवार सुबह से ही बाजार बंद रहे और सड़कें सुनसान दिखीं। शहर में बड़ी तादाद में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया था कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत पूरे राज्य में लागू कर दी गई है। और पुलिस के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीमों को बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी में तैनात किया गया है।
काली बाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक होगा मुख्तार..
गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को दफनाने की तैयारी की जा रही है।अंसारी के परिवार के लोगों की कब्रें भी काली बाग कब्रिस्तान में ही हैं।पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू है और बांदा, मऊ, गाजीपुर और वाराणसी जिलों में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं।63 साल का मुख्तार अंसारी मऊ सदर से पांच बार विधायक रहा। वो 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था। उसके खिलाफ 60 से ज्यादा आपराधिक मामले लंबित थे।मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों ने सितंबर 2022 से आठ मामलों में सजा सुनाई गई थी और वो बांदा जेल में बंद था। उसका नाम पिछले साल उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी की गई 66 गैंगस्टरों की लिस्ट में भी था।
Read also-मुख्तार असांरी की मौत पर गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में दुकानदारों ने बाजार बंद रखा
यूपी में धारा 144 लागू
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
