Uttarakhand: भयानक हुई अल्मोड़ा के जंगलों की आग, काबू पाने में जुटी वायुसेेना की टीम

Uttarakhand: Air Force team engaged in extinguishing the forest fire of Almora, Almora news, forest fire news, Almora News in Hindi, Latest Almora News in Hindi, Almora Hindi Samachar,#almora, #forest, #LatestNews, #CrimeStop, #FireSafety, #firebrigade, #uttarakhand-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा में जंगल की आग बुझाने के लिए नैनीताल और भीमताल झीलों से पानी लिया गया। इंडियन एयरफोर्स के एमई 17 हेलीकॉप्टर और बांस की बाल्टी की मदद से झील से पानी लिया गया।

Read Also: आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

इससे पहले, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सिविल सोयम वन प्रभाग के अंतर्गत बिनसर वाइल्डलाइफ सेंचुरी में आग बुझाने के दौरान चार वनकर्मियों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।अधिकारियों ने गुरुवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान बिनसर रेंज के वन ‘बीट’ अधिकारी त्रिलोक सिंह मेहता, ‘फायर वॉचर’ करण आर्य, प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी के जवान पूरन सिंह और दिहाड़ी मजदूर दीवान राम के रूप में हुई है।

Read Also: वर्ल्ड जूनियर चेस चैंपियनशिप में दिव्या देशमुख ने मारी बाजी, शतरंज चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम

बता दें, पिछले महीने, अल्मोड़ा जिले में एक राल फैक्ट्री में जंगल में आग लग गई थी और आग बुझाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों की मौत हो गई थी। गर्म और शुष्क मौसम की वजह से उत्तराखंड में फिर से जंगल में आग भड़कने लगी है। उत्तराखंड फोरेस्ट फायर बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में सात घटनाएं हुईं, जिनमें 4.50 हेक्टेयर वन क्षेत्र प्रभावित हुआ।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *