Indias Unique Temples: ये हैं भारत के अजीब और अद्भुत मंदिर, जहां होती है बुलेट की पूजा, तो कही चढ़ाई जाती है शराब

most mysterious temples in india, भारत के रहस्यमय मंदिर, rahasyamayi mandir in india

Indias Unique Temples: भारत में देवी- देवताओं को बड़ी ही श्रृद्धा से माना जाता हैं और आपने भारत के प्रसिद्ध मंदिरों के बारे में सुना ही होग. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ अलग तरह के मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि भारत मेंप्रकृति को भी पूजा जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे मंदिर हैं.जहां पर न मूर्ति है और न ही कोई तस्वीर यहां पर जिसकी पूजा होती है उनका नाम सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइये जानते हैं.
भारत के अनोखे मंदिर

Read also – School Open Update:स्कूल छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन खुलेंगे स्कूल

बुलेट बाबा मंदिर- य़ह एक ऐसा मंदिर है जहां पर एक बुलेट की पूजा की जाती है। यह मंदिर राजस्थान के जोधपुर में स्थित है। यहां पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को पूजा जाता है। इस मंदिर के पीछे की कहानी है कि यह मंदिर एक ओम बन्ना नाम के शख्स की थी। जिनकी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी। फिर पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया। लेकिन रातों रात बाइक वापस अपने जगह से गायब हो गई, ऐसा दो से तीन बार हुआ। फिर पुलिस ने बाइक को वहीं छोड़ दिया। ओम बन्ना धाम या बुलेट बाबा मंदिर के नाम से जाना जाता हैं.

कर्णी माता मंदिर- यह मंदिर बहुत ही अलग है, यहां पर चूहों की पूजा की जाती है। इस मंदिर में चूहों को भोग लगाया जाता है। यहां पर भक्तों के पैरों पर चूहे रेंगते हुए नजर आते है।आपको बता दे कि यहां पर 20 हजार से ज्यादा चूहें मौजूद है। असल में भक्त इन चूहों को माता कर्णी देवी का अवतार मानते है।इसलिए यहां पर उन्हें पूजा जाता है। यह मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले में स्थित है।

Read also- T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश की नेपाल पर 21 रन से जीत, सुपर एट में जगह पक्की

व्हिस्की देवी- उज्जैन में एक ऐसा मंदिर है जहां पर व्हिस्की चढ़ाई जाती है। इस मंदिर के चारों तरफ व्हिस्की, शराब की दुकाने लगी हुई है। यहां पर खुले में शराब की बिक्री होती है। यहा पर भैरव बाबा का भी धाम है। उन्हें भी शराब चढ़ाया जाता है। यहां पर देवी मां के प्रतिमा से शराब लगाने पर उस खत्म होते हुए भी देखा गया है। मंदिर से जुड़ा एक रहस्य है, मंदिर की प्रतिमा उस पर डाली गई सारी शराब को सोख लेती है.

वीजा मंदिर- हैदराबाद में एक सा मंदिर है, जहां पर दर्शन करने मात्र से आपके वीजा का रूका हुआ काम पूरा हो सकता है। इसलिए इसे वीजा मंदिर के नाम से जाना जाता है।

भारत माता मंदिर- वाराणसी का भारत माता मंदिर अपने आप में अलग है, क्योंकि यहां पर किसी मूर्ति या फिर फोटो की पूजा नहीं होती है। यहां पर संगमरमर से बे भारत माता के नक्शे की पूजी की जाती है। इस मंदिर निर्माण महात्मा गांधी जी ने किया था। जो कई साल पुराना है। स्थानीय लोगों के साथ यह मंदिर पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र् है।

Read also- शादी से पहले Sonakshi Sinha होने वाले सास-ससुर के साथ मस्ती करती आई नजर, सोशल मीडिया पर की फोटो शेयर

अमिताभ मंदिर- यह मंदिर बॉलिवबड सुपर स्टॉर अमिकाभ बच्चन को समर्पित है। दुनिया में अपने तरह का यह इकलौता मंदिर है। जहां बिग बी को पूजा जाता है।

इस मंदिर में रोज सुबह शाम फिल्मी संगीत वाला आरती किया जाता है। साथ ही अमितकाभ बच्चन के लिए रचित खास चालिसा भी पढ़ी जाती है। यहा पर मंदिर में अमिताभ बच्चन के जूते की पूजी की जाती है। यह जूता अग्निपथ मूवी में बिग बी ने पहना था।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *