दिल्ली कैपिटल्स ने रिकी पोंटिंग को हेड कोच पद से हटाया, गांगुली संभाल सकते हैं जिम्मेदारी

Delhi Capitals: 

Delhi Capitals:  दिल्ली कैपिटल्स ने सात साल बाद हेड कोच रिकी पोंटिंग से अलग होने का फैसला किया है क्योंकि उनकी मौजूदगी में फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने खिताबी सूखे को खत्म करने में नाकाम रही है। फ्रेंचाइजी ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए ये घोषणा की।पोंटिंग के हटने के बाद इस बात की संभावना है कि टीम के मौजूदा निदेशक सौरव गांगुली अगले सीजिन में हेड कोच के रूप में काम कर सकते हैं।

Read Also: Union Budget 2024-25: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को अहम ऐलान का इंतजार

दिल्ली कैपिटल्स ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जैसे-जैसे आप हमारे मुख्य हेड के रूप में आगे बढ़ें, हमें इसे शब्दों में बयां करना अविश्वसनीय रूप से कठिन हो रहा था। आपने हमें देखभाल, प्रतिबद्धता, जज्बा और प्रयास के बारे में बताया। ये हमारे सात वर्षों के साथ-साथ काम करने का सार हैं।’’फ्रैंचाइज़ी ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी के साथ अपने लंबे जुड़ाव को लेकर भावनात्मक पोस्ट किया लेकिन टीम प्रबंधन सात साल में कोई खिताब नहीं जीत पाने के कारण उनके काम से खुश नहीं है।ऑस्ट्रेलिया के दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पोंटिंग 2019 में टीम के हेड कोच बने थे। उनकी देखरेख में टीम 2021 में पहली बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही लेकिन इसके बाद उसके प्रदर्शन में गिरावट दर्ज की गई।दिल्ली कैपिटल्स के प्रबंधन से जुड़े सूत्र ने पीटीआई वीडियो को बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर अधिकारियों ने रिकी को सूचित किया है कि वे इस बात से खुश नहीं हैं कि टीम सात साल में चैंपियनशिप नहीं जीत पाई। टीम प्रबंधन सहयोगी स्टाफ में बदलाव करने की कोशिश कर रहा है। वे अगले साल टीम के साथ नहीं रहेंगे।’’

Read also – 10 साल तक अघोषित इमरजेंसी लगाने वाले प्रधानमंत्री सुर्खियां बटोरने के लिए ऐसा कर रहे हैं- जयराम रमेश

ये देखना होगा कि क्या दिल्ली कैपिटल्स नया हेड कोच नियुक्त करता है या टीम निदेशक सौरव गांगुली को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए कहता है।टीम के सहायक कोच प्रवीण आमरे का पद पर बने रहना लगभग तय है।डीसी के सह-मालिक जेएसडब्ल्यू और जीएमआर समूह आगे की रणनीति पर चर्चा करने के लिए इस महीने के आखिर में या अगले महीने की शुरुआत में बैठक करने वाले हैं।आईपीएल के अगले सीजन से पहले होनी वाली खिलाड़ियों की बड़ी बोली से पहले टीम के मौजूदा खिलाड़ियों को बनाए रखना अहम मुद्दा है जिस पर चर्चा होगी। अगर सिर्फ चार खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट रही तो टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के जेक-फ्रेजर मैकगर्क या दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को ही बनाए रखने का विकल्प होगा।भारतीय खिलाड़ियों में टीम कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन करना चाहेगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *