Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में राजौरी जिले के नौशेरा सब डिवीजन में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास मौजूद गांव में सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मंगलवार 16 जुलाई को एलओसी के पास धानका, घन्या, लंगर गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार सुबह गांव में दो लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके बाद पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की टीमें मौके पर पहुंचीं और इलाके की घेराबंदी कर दी।
Read Also: Cyber Crime: देश में साइबर ठगों ने मचाया कोहराम,नए – नए तरीकों से कर रहे चोरी,बरतें सावधानी
सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने उप जिला नौशहरा में एलओसी के निकट ढन्नका क्षेत्र में तीन संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान में सुरक्षा बलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी उपयोग किया है, लेकिन अभी तक संदिग्धों को नहीं ढूंढ पाया गया है। संदिग्ध व्यक्ति को देखने के बाद पूरे क्षेत्र में भय का भाव है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह पूर्व सैनिक ने तीन संदेहपूर्ण व्यक्तियों को देखा, जिनके पास भारी-भरकम बैग थे। सेना और पुलिस को इस बारे में उसी समय सूचित किया गया था। सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सूचना मिलते ही खोज अभियान चलाया। यह अभियान ढन्नका के साथ सटे कलसियां, लंगर और मानपुर में भी चलाया गया ताकि संदिग्ध यहां से बाहर नहीं निकल पाए।
Read Also: Weather News: दिल्ली में आज भारी बारिश होने के आसार, जानें UP समेत अन्य राज्यों का मौसम हाल ?
इस अभियान में सुरक्षा बलों के युवा ड्रोन और खोजी कुत्तों का भी उपयोग किया जा रहा है ताकि संदिग्धों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जा सके, लेकिन अभी तक संदिग्धों को नहीं पकड़ पाया गया है। इस सूचना के बाद से पूरे क्षेत्र में डर का वातावरण है। साथ ही, क्योंकि यह क्षेत्र सीमा के निकट है, ऐसी भी आशंका है कि आतंकियों का एक नया समूह एलओसी पार कर भारतीय क्षेत्र में नहीं आया है। सेना, हालांकि, किसी भी तरह की घुसपैठ से इनकार करती है। वहीं सेना व पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे अभियान पर अपनी नजर रखे हुए है जिससे जल्द से जल्द संदिग्धों का काम तमाम किया जा सके।