अस्पताल में धरने पर स्वाति मालिवाल, रेप पीड़िता से मिलने की नहीं दी गई अनुमति

Swati Malival- डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल सोमवार को एक अस्पताल में धरने पर बैठ गईं और दावा किया कि दिल्ली सरकार के एक अधिकारी जिस नाबालिग लड़की का रेप किया है, उन्हें उससे मिलने से रोका गया।….Swati Malival

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग में उप-निदेशक प्रेमोदय खाखा ने नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच कथित तौर पर लड़की से कई बार रेप किया था। इसके बाद उसकी पत्नी ने कथित तौर पर लड़की को गर्भ निरोधक दवा दी थी।

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अस्पताल अधिकारियों ने उन्हें पीड़िता से मिलने की अनुमति नहीं दी। आयोग ने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास और सेवा विभाग को भी नोटिस भेजकर मामले में कार्रवाई की मांग की। सोमवार को पूछताछ के बाद खाखा और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया।

स्वाति मालीवाल, अध्यक्ष, दिल्ली महिला आयोग न  कहा कि “कल 11 बजे मैं यहां अस्पताल में आई थी, लड़की या लड़की की मां से मिलने के लिए। तब से दिल्ली पुलिस ने मुझे अंदर जाने नहीं दिया। लड़की या उसकी मां से मिलने नहीं दिया। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सख्त आदेश हैं कि मुझे अंदर नहीं जाने देना है। मैं तब से यहां धरने पर बैठीं हूं। मेरी सिर्फ एक ही मांग है कि मैं लड़की से या उसकी मां से मिलना चाहती हूं, उनके साथ क्या हुआ समझना चाहती हूं। हमने दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। मेरा लड़की से मिला बहुत जरूरी है। मैं समझना चाहती हूं कि ऐसा क्या है कि दिल्ली पुलिस मुझे अंदर नहीं जाने दे रही। मेरे को पूरी रात यहां रहना पड़ा, पूरी रात मैं यहीं पर बैठ कर सोई हूं। मेरे को समझ नहीं आ रहा कि दिल्ली पुलिस मुझे क्यों नहीं मिलने दे रही। एनसीपीसीआर के चेयरमैन आते हैं उन्हें पीछ के रास्ते से लड़की की मां से मिलवा दिया जाता है। वो मिल सकते हैं तो क्या दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष एक महिला से मिल नहीं सकती?

Read also-बीजेपी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी- ज्योतिरादित्य सिंधिया

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से गिरफ्तारी के विवरण के साथ प्राथमिकी की एक प्रति भी उपलब्ध कराने को कहा है। इसने अधिकारी के खिलाफ दिल्ली सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण भी मांगा है। दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को बुधवार तक अपनी रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *