CM Himanta Biswa Sarma :असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम में मुस्लिम आबादी 40 फीसदी तक पहुंच गई है और असम की डेमोग्राफी में हुए ये बदलाव चिंता का विषय है।सरमा झारखंड के रांची में ‘विजय संकल्प सभा’ को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि झारखंड में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत दर्ज करेगी और राज्य में डबल इंजन की सरकार बनेगी।
Read also-किसान नेता सरवन सिंह पंढेर की केंद्र सरकार को चेतावनी, कहा- विधानसभा चुनाव में ‘अन्याय’ का जवाब देंगे किसान
मुख्यमंत्री ने बोल दी बड़ी बात- मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा जनसांख्यिकी में बदलाव मेरे लिए एक बड़ा मुद्दा है। असम में आज मुस्लिम आबादी 40 फीसदी तक पहुंच गई है। 1951 में 12 प्रतिशत था। आज असम में मुस्लिम आबादी 40 परसेट है। हमने कई जिले खो दिए हैं। तो मेरे लिए कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मेरे लिए जीवन और मृत्यु का मुद्दा है, मैं हर दिन इस पर संघर्ष कर रहा हूँ। घुसपैठिए पहले असम और पश्चिम बंगाल में घुसते हैं और फिर झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ चले जाते हैं ।
Read Also: Double Murder: मोतिहारी में डबल मर्डर, दंपती की चाकू घोंपकर हत्या
झारखंड में बीजेपी की जीत का भरा दम- लोकसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद असम राज्य में एक बार फिर मुस्लमानों को लेकर राजनीति गरमा गई है।मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने असम में कथित तौर पर बढ़ती मुस्लिमों आबादी पर सार्वजनिक तौर पर चिंता जाहिर करते हुए इसे जिंदगी और मौत का सवाल बताया हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हिमन्त बिश्व शर्मा आज झारखंड की राजधानी रांची के दौरे पर थे। यहां जब मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, ‘असम के जनसांख्यिकी में बदलाव एक बड़ा मुद्दा हैं। आज असम में मुसलमानों की जनसंख्या 40 प्रतिशत तक जा पहुंची है जबकि 1951 में यह संख्या महज 12 फ़ीसदी थी।