छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए या फिर किसी अन्य मकसद के तहत एक कुकर में आईईडी (IED) प्लांट किया था। जिसे आईटीबीपी ने बरामद कर नष्ट कर दिया है।
आपको बता दें, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 40 वीं बटालियन ने आज सुबह छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के हाथीझोला और समुदपानी के बीच एक पुल के पास एक रिमोट कंट्रोल प्रेशर कुकर IED बम बरामद किया। आईटीबीपी के जवानों ने मौके पर ही आईईडी को वहीं नजदीक ही नष्ट कर दिया। जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा छत्तीसगढ़ में अनेकों साजिशें रची जाती हैं। जमीन के अंदर आईईडी प्लांट कर नक्सली अपनी साजिशों को अंजाम देते हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता उन नक्सलियों के गलत अरमानों पर पानी फेर देती है।
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा इस प्रकार की कोशिशें पहले भी होती रही है। इससे पहले 26 जलाई को माओवादियों द्वारा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लगाई गई 40 किलोग्राम शक्तिशाली विस्फोटक सामग्री (आईईडी) सुरक्षा बलों ने बरामद कर डिफ्यूज की थी। वहीं 24 जून को सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षाबल के जवान रोड ओपनिंग के लिए निकले थे। इस दौरान ओरछा-धनोरा रोड पर नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी (IED) ब्लास्ट हो गया था। इससे पहले 9 जून को भी नक्सलियों ने आईडी प्लांट कर सीआरपीएफ की टुकड़ी को निशाना बनाया था लेकिन वो साजिश भी नाकाम हो गई थी। सीआरपीएफ के जवान कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीणों को राहत सामग्री बांटकर वापस लौट रहे थे। इस दौरान रास्ते में करीब 41 किलो के 7 कमांड आईईडी (IED) बरामद हुए थे। जिनको समय रहते ही डिफ्यूज कर दिया गया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

