Gujarat: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने विकास सप्ताह के तहत सोमवार यानी की आज 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में 2,000 करोड़ रुपयों के विकास प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की।
Read Also: बहराइच में तनाव के बीच पुलिस अलर्ट, महिलाओं और बच्चों को पहुंचाया सुरक्षित जगह
बता दें, CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की कोशिशों से गुजरात को वैश्विक मंच पर विकास का रोल मॉडल बने हुए 23 साल हो गए हैं। गुजरात के वैश्विक विकास में योगदान और हमारी सामूहिक कोशिशों ने विकास की प्रेरणा को और मजबूत किया है। विकास सप्ताह 7 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।
ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सार्वजनिक सेवा में 23 साल पूरा होने का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी की अगुवाई में गुजरात के विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के बारे में बताया। उन्होंने भरोसा जताया कि गुजरात 2047 तक विकसित भारत बनाने का पीएम मोदी का सपना साकार करने में पूरा योगदान देगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter