Palwal Gas Pipeline Explosion: हरियाणा के पलवल में मंगलवार को गैस पाइपलाइन में विस्फोट से एक शख्स की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि कथित तौर पर पानी की पाइपलाइन की मरम्मत के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीनरी गलती से गैस पाइपलाइन से टकरा गई, जिससे विस्फोट हो गया।विस्फोट में सड़क किनारे चाय बेचने वाले दुकानदार की मौत हो गई।
Read also- BJP नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस शासित राज्यों में ‘अधूरे’ वादों को लेकर पार्टी की आलोचना की
क्रेन को भी लिया चपेट में – विस्फोट ने मरम्मत कार्य में इस्तेमाल की जा रही क्रेन को भी अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि क्रेन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा, जिसके कारण उसे चोट नहीं लगी।
Read also- Inflation: देश में महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड, अक्टूबर में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.21 फीसदी पर पहुंची
गैस पाइपलाइन से हुआ बलास्ट – आपको बता दें कि इस घटना से पहले दुकानदारों ने कहा था कि गैस पाइपलाइन में रिसाव हो रहा था और इसके बाद आग लगी और तेजी से लपटें उठने लगी । इस घटना मे कई दुकानें जलकर खाक हो गई ।कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।यह दर्दनाक हादसा जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास पेयजल पाइपलाइन में लीकेज को सुधारने के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान हुआ