हरियाणा के चरखी दादरी में गुरुवार को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से 13 साल की लड़की की मौत हो गई, वहीं उसकी मां गंभीर रूप से घायल है। ये घटना बुधवार रात की है। पीड़ित परिवार चरखी दादरी में भिवानी रोड पर बने उत्सव गार्डन में आयोजित शादी समारोह में आया था।
Read Also: UP: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर निशाना साध की ये विनती
चरखी दादरी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया है कि, “जश्न में गोली चलाने की घटना में लड़की की मौत हो गई। उसकी मां को भी चोट आई है। हर्ष फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए थे। शुरुआती जांच के दौरान ये सामने आया है कि कुछ युवा जश्न मना रहे थे और डांस रहे थे। हम आरोपितों की पहचान करने के लिए शादी के वीडियो फुटेज को खंगाल रहे हैं।”
Read Also: देश की राजधानी दिल्ली में शीतलहर की दस्तक के बीच वायु गुणवत्ता लगातार ‘खराब’
एसएचओ ने बताया कि लड़की रेवाड़ी जिले के किसी गांव की रहने वाली थी। चरखी दादरी स्थित उत्सव गार्डन में हुई घटना की आगे की जांच की जा रही है। उन्होंने ये भी बताया कि बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही से मौत) समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।