Georgia Tragic Accident: जॉर्जिया के माउंटेन रिसॉर्ट में मृत पाए गए 12 भारतीयों में शामिल पंजाब के गगनदीप सिंह और रविंदर कुमार के परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को सरकार से उनके शवों को वापस लाने में मदद करने की अपील की, ताकि उनका अंतिम संस्कार उनके घर पर किया जा सके।गुडौरी में रिसॉर्ट के एक रेस्तरां में 12 भारतीय नागरिक मृत पाए गए थे। स्थानीय मीडिया ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि उनकी मौत की वजह कार्बन मोनोऑक्साइड है।
Read also-Sports: विश्व शतरंज चैंपियन बने डी गुकेश, भारत लौटने पर फैंस ने किया भव्य स्वागत
बेटे का शव वापस लाया जाए- वे सभी पंजाब के थे। गगनदीप मोगा के एक गांव से थे, जबकि रविंदर जालंधर से थे।24 साल के गगनदीप के पिता ने कहा, “…हम गरीब लोग हैं। हम चाहते हैं कि सरकार हमारी मदद करे। हमारे बेटे का शव वापस लाया जाए। मैंने उसे वहां भेजने के लिए चार-पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था।जालंधर में रविंदर की रिश्तेदार नीलम ने भी सरकार से ऐसी ही अपील की। उन्होंने कहा, “मैं सरकार से अपील करती हूं कि उसका शव भारत लाया जाए। सरकार को उसके बच्चों का ख्याल रखना चाहिए।”
Read also-वन नेशन वन इलेक्शन को मिली लोकसभा में पेश, जेपीसी में भेजे की चल रही तैयारी
गगनदीप के पिता ने बयां किया दर्द- उसे जॉर्जिया गए चार महीने हुए थे और उससे पहले वो दो साल दुबई में रहा था। परिवार में मैं ही अकेला कमाने वाला बचा हूं। हम गरीब लोग हैं। हम चाहते हैं कि सरकार हमारे बेटे का शव वापस लाने में हमारी मदद करे। मैंने उसे वहां भेजने के लिए चार-पांच लाख रुपए का लोन लिया था।”
