देश के स्टार जैवलिन थ्रोअर एवं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की शादी की खबर सामने आई है, जिसके बाद लोग अब यही कह रहे हैं कि हरियाणा का ये हीरो बड़ा ही छुपा रुस्तम निकला। वो बिना किसी को भनक लगाए शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने हिमानी नाम की लड़की के साथ शादी के सात वचन और सात फेरे लिए हैं। इसकी जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो डालकर शेयर की है।
Read Also: किसान नेता डल्लेवाल ने ली चिकित्सा सहायता, ‘वैलेंटाइन डे’ पर होगी केंद्र सरकार और किसानों की बैठक
ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। Grateful for every blessing that brought us to this moment together. Bound by love, happily ever after. नीरज ♥️ हिमानी”
Read Also: प्रयागराज महाकुंभ आग्निकांड को लेकर PM मोदी ने की CM योगी से फोन पर बात
नीरज चोपड़ा ने मीडिया को बिना भनक लगाए चुपके-चुपके शादी कर ली है। उनकी शादी को लेकर लोग उनका नाम कई लड़कियों के साथ जोड़ रहे हैं। उनकी शादी मनु भाकर से हो सकती है कई बार ऐसी खबरें भी सामने आईं थीं। मगर उन्होंने इन सब खबरों पर विराम लगाते हुए शादी के इस सीजन में गुपचुप तरीके से हिमानी का हाथ अपने हाथों में लेकर शादी के सात वचन और सात फेरे ले लिए हैं। इस तरह अब वह शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter