Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन वाइल्ड लाइफ से जुड़ी वीडियो वायरल होती रहती है. इन वीडियो को लोग काफी देखना पसंद भी करते है. कुछ वीडियो मे आपने देखा होगा कि ये जानवर लोगों को हंसाते है और कुछ वीडियो में ऐसे कारनामें करते दिखते है जिन्हें देख लोगों के होश उड़ जाते है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें एक बंदर को घर का काम करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो लोगों का कापी ध्यान खीच रही है.
Read also- CM योगी ने अधिकारियों से की मुलाकात, ‘अमृत स्नान’ पर नजर रखनें का दिया निर्देश
काम में हाथ बटाते दिखा बंदर- वीडियो में आप देख सकते है कि एक बंदर घर के काम में अपने मालिक की मदद
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर घर के काम में अपने मालिक की मदद कर रहा है। वह काम में हाथ बटाते हुए दिख रहा है। वह एक-एक कर तौलियों को तह लगाकर रखते जा रहा है। पहले तो वह एक बड़े तौलिए को अच्छी तरह से तह लगाकर रखता है, फिर उसके बाद छोटे तौलिए को तह लगाने लगता है, ऐसे ही कर के वो सभी तौलियों को तह लगाकर एक जगह पर रख देता है। घर के काम के करने के दौरान बंद के चेहरे पर जो एक्सप्रेशन हैं, वो वाकई देखने लायक है।
Read also – संगम स्नान के लिए उमड़ने लगे श्रद्धालु, CM योगी खुद रख रहे हालात पर नजर
वीडियो देख हैरान रह गए लोग- इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Yoda4ever नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- “आई हेल्प…” वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से एक लाख लोगों से ज्यादा लोग देख चुके है और 3 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके है. वीडियो देख लोग तरह -तरह की कमेंट कर रहे हैं एक यूजर ने वीडियो देख लिखा- क्या मैं उसे अपने यहां काम पर रख सकता हूं। वहीं, दूसरे ने लिखा- बहुत बढ़िया, ऐसे बंदरों को तो सच में नौकरी देनी चाहिए।
