मोदी सरकार ने स्टेल्थ फाइटर जेट को दी मंजूरी, खौफ में क्यों चीन-PAK

Modi government approved stealth fighter jet, why China-PAK in fear

AMCA Fighter Jet- पीएम मोदी के नेतृत्व वाली कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) ने स्वदेशी स्टेल्थ फाइटर जेट AMCA (AMCA Fighter Jet) के निर्माण को मंजूरी दे दी हैं. आपको बता दे कि ये जेट एडवांस मीडिया कॉम्बैट एयरक्राफ्ट AMCA प्रोग्राम के तहत बनेगा. इसके लिए 15 हतार करोड़ रूपए एप्रूव किए गए हैं.इसके बनने से चीन और पाक्तिस्तान को खतरा हैं

जानिए क्या है इस विमान की खासियत
यह एक जेट हैं इसका फाइटर जेट का नाम एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट यानी AMCA हैं. आपको बता दे कि इस फाइटर जेट का पहला प्रोटोटाइप साल 2026 तक सामने आ जाएगा. इसमें जनरल इलेक्ट्रिक 414 के दो इंजन लगे होंगे. एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) आने के बाद भारतीय वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी . जिससे चीन,रूस और अमेरिका जैसे देशों की श्रेणी में भारत भी शामिल हो जाएगा.

Read also- 11 मार्च को होगी Congress CEC की अगली बैठक

एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट अमेरिकी F-35 और रूस के Su-57 को भी टक्कर देगा। देश में अभी फ्रांस से मंगाए गए 4.5 पीढ़ी के राफेल फाइटर जेट हैं। यह विमान अमेरिका के सबसे खतरनाक फाइटर जेट F-35 को स्पीड में पिछाड़ देगा. इसकी अधिकतम गति 2633 km/hr होगी। F-35 की अधिकतम गति 2000 km/hr ही है।

Read also – Myopia: बच्चों में क्यों बढ़ रही है मायोपिया की समस्या ? जानें इसके लक्षण और उपाय

अमेरिकी फाइटर जेट F-35 से ज्यादा रेंज
एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट रेंज में भी अमेरिकी F-35 से ज्यादा होगा। इस फाइटर जेट की रेंज 3240KM होगी और कॉम्बैट रेंज 1620 किलोमीटर होगी, जबकि अमेरिका फाइटर की रेंज 2800 KM और कॉम्बैट रेंज 1239KM हैं.एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट फाइटर जेट 57.9 फीट लंबा होगा.

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *