Political News: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार यानी की आज 3 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण पिछले कुछ सालों में दिए गए अभिभाषणों की तरह ही था। इसमें युवाओं के लिए रोजगार के किसी भी रोडमैप का अभाव है।
Read Also: कांग्रेस नेता के बेटे की मौत, पुलिस को खुदकुशी का शक
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैंने इस बार भी लगभग वही भाषण सुना जो पिछली बार और उससे पहले दिया गया था। बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम बेरोजगारी की समस्या को सुलझा नहीं पाए हैं, ना तो यूपीए सरकार बेरोजगारी को लेकर युवाओं को कोई मार्ग दिखा पाई और ना ही मौजूदा एनडीए सरकार कुछ कर पाई।