Tamil Nadu Fog : तमिलनाडु में कई जगह आज यानी शनिवार को घना कोहरा ( Tamil Nadu Fog) छाया रहा। कोहरे की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तमिलनाडु के चेन्नई, करूर, मयिलादुथुराई और तंजावुर जिलों में शनिवार सुबह घना कोहरा देखा गया।इसकी वजह से बसों, दोपहिया वाहनों, कारों की आवाजाही पर असर पड़ा और कई फ्लाइटें लेट हो गईं.
Read also –Happy Propose Day 2025: आज है इजहार-ए-दिल का मौका…’ इन रोमांटिक शायरी और कोट्स से करें अपने पार्टनर को प्रपोज
घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को कम दिखाई दे रहा था और वे हेडलाइट जलाकर वाहन चला रहे थे। कतर की राजधानी दोहा से 322 यात्रियों को लेकर आया एक विमान चेन्नई में नहीं उतर सका और उसे बेंगलुरू डाइवर्ट कर दिया गया। कोयंबटूर, पुणे और कुआलालंपुर सहित दस से ज्यादा उड़ानें लंबे समय तक चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के बिना आसमान में चक्कर लगाती रहीं।
Read also- अगर आप भी सुबह खाली पेट इन चीजों का करते है सेवन तो सेहत पर पड़ सकता है भारी असर
इसी तरह चेन्नई से त्रिची, कोच्चि और दिल्ली के लिए जाने वाली दस से ज्यादा उड़ानें देरी से उड़ीं। फरवरी के महीने में तमिलनाडु में इस तरह का घना कोहरा आमतौर पर देखने को नहीं मिलता।