ICC चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का खिताब जीतने के लिए आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। इस महामुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली न्यूजीलैंड टीम को 4 विकेट से करारी हार देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को जीत के लिए 252 रन का लक्ष्य दिया था। इस तरह से पूरे टूर्नामेंट में भारत अजेय रहा।
Read Also: हायर: भारत में अगले तीन-चार साल में दो अरब डॉलर की बिक्री करने का लक्ष्य
आपको बता दें, इस महामुकाबले में जीत से पहले भारतीय टीम ने दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। ये तीसरी बार है जब भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। दुबई की धरती पर भारत की जीत का जश्न मन रहा है और तिरंगा लहरा रहा है। वहीं भारत और विश्व के अन्य देशों में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसक भारत की इस अजेय जीत का जश्न मना रहे हैं। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच, वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रचिन रवींद्र को मिला है।
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ।
न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के और नाथन स्मिथ ।