अलविदा जुमा, पूरे भारत में रमज़ान की आखिरी नमाज शांतिपूर्ण ढंग से हुई संपन्न

Jumma Alvida Namaj:

Jumma Alvida Namaj: रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा की नमाज देशभर की मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई।दिल्ली की जामा मस्जिद, उत्तराखंड के देहरादून, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज में हिस्सा लिया।शुक्रवार की नमाज की भीड़ को देखते हुए कई राज्यों में सुरक्षा उपाय बढ़ाए गए थे, हर जिले के संवेदनशील इलाकों में अलग से पुलिस बल तैनात किए गए थे।

Read also-अभिनेता सैफ अली खान की ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ 25 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

प्रशासन ने किए खास इंतजाम- रमजान के महीने में शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज अदा की जाएगी, ऐसे में दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में नमाज के वक्त रोड जाम ना हो इसको लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं।उत्तरी जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने कहा कि हमारी अमन कमेटी के साथ एक मीटिंग रखी गई थी जिसमें नमाजियों ने आश्वासन दिया है कि जुमे की नमाज को दो बार में अदा किया जाएगा।

हैदराबाद के इत्र को किया जाता है खूब पसंद- हैदराबाद के इत्र की खुशबू को शहर के हर इलाके में महसूस किया जा सकता है। कुदरती अर्क से बना यहां का इत्र, निजामों के वक्त से ही अपनी बेहतरीन सुंगध के लिए जाना जाता है।कभी इसका इस्तेमाल सिर्फ़ निज़ाम और राजघराने से जुडे लोग ही करते थे लेकिन बदलते वक्त में इसके मुरीद हर ओर हैं। रमजान के पाक महीने में हर आता जाता शख्स इसकी खुशबू के झोके छोड़ता जाता है।

Read also-PM मोदी ने म्यांमार, थाईलैंड में भीषण भूकंप पर जताई चिंता, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

साथ ही इस दौरान यहां के इत्र की बिक्री भी खूब बढ़ जाती है।इत्र व्यवसाय में गुलनार सबसे पुराने और भरोसेमंद नामों में से एक है। एक सदी से भी ज्यादा पुराने इस इत्र के चाहने वाले आज भी खूब मौजूद हैं।आज इसे बनाने वाली कंपनी की बागड़ोर तीसरी पीढ़ी के हाथ में है। इसके मालिक सैयद नूर आरिफ़ अली कहते हैं कि आज भी वो इसे पूरी शिद्दत से बनाते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *