IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में हरियाणा DGP समेत 13 अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज

IPS

वरिष्ठ IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने उनके सुसाइड नोट के आधार पर बीती रात आधिकारिक तौर पर FIR दर्ज कर ली है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 rw 3(5) BNS and 3(1)(r) POA(SC/ST) Act के तहत चंडीगढ़, सेक्टर-11 स्थित पुलिस स्टेशन में ये FIR दर्ज हुई है जिसमें हरियाणा DGP समेत 13 अफसरों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

Read Also: दिल्ली में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज

आपको बता दें, हरियाणा के ADGP वाई पूरन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। कथित तौर पर सुसाइड का मामला सामने आया है। उनके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर चंडीगढ़ पुलिस घटना की जांच कर रही है। वाई पूरन कुमार चंड़ीगढ़ स्थित अपने आवास पर थे जब उन्होंने दुनिया को अलविदा कहा। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने सुसाइड नोट में हरियाणा पुलिस के DGP समेत 9 सेवारत IPS अधिकारियों, एक पूर्व IPS अधिकारी और 3 पूर्व IAS अधिकारियों का नाम लिया है।

इसके दूसरी ओर हरियाणा में IPS अफसर वाई पूरन कुमार के सुसाइड मामले में कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की BJP सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने झज्जर शहर के अंबेडकर चौक पर इकट्ठा होकर दिवंगत IPS अफसर वाई पूरन कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला है।

इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि आज हम IPS अफसर के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए इकट्ठा हुए हैं और हम इस आत्महत्या को हत्या मानते हैं क्योंकि उन्होंने अपने सुसाइड नोट में सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। उनकी IAS धर्मपत्नी अमनीत पी कुमार ने भी कहा है कि जब तक हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के SP नरेंद्र बिजारनिया के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक वह अपने पति का अंतिम संस्कार नहीं होने देंगी। इसलिए हमारी सरकार और कानून व्यवस्था से मांग है कि उनको न्याय मिले और जो भी इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *