दिवंगत IPS वाई पूरण कुमार के परिवार से मिले राहुल गांधी, शोक संतृप्त परिजनों को बंधाया ढांढस

IPS

कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज सुबह चंडीगढ़ पहुंचे और यहां दिवंगत IPS वाई पूरण कुमार के पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र, कुमारी शैलजा और उदयभान समेत अन्य कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Read Also: IPS सुसाइड केस: IPS ओम प्रकाश सिंह को बनाया गया हरियाणा का कार्यकारी DGP

आपको बता दें, IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या का मामला प्रदेश ही नहीं देश में भी गरमाया हुआ है। न्याय की मांग कर रहे पीड़ित परिजनों से दिग्गज नेताओं के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज चंडीगढ़ पहुंचे कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने दिवंगत IPS अधिकारी पूरण कुमार को उनके आवास पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही उन्होंने इस संकट की घड़ी में परिवार के साथ खड़े रहने की बात कही है। वहीं उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर निशाना साधते हुए इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई और न्याय की मांग भी की है।

कांग्रेस ने ‘X’ पर पोस्ट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, “नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज चंडीगढ़ स्थित दिवंगत वाई. पूरन कुमार (IPS) के आवास पर जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई. पूरन कुमार को जातिगत भेदभाव का सामना करने के बाद आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह दुखद घटना हमारे देश और समाज पर एक कलंक है—यह एक गंभीर चेतावनी है कि आज के भारत में हाशिए पर पड़े समुदाय आशा खो रहे हैं। नफरत और प्रतिगामी सोच पर आधारित भाजपा-आरएसएस की मनुवादी विचारधारा ने समाज में इस हद तक ज़हर घोल दिया है कि मानवता इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रही है।”

Read Also: इंदौर में मजदूरों को ले जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से नाबालिग लड़की समेत 3 की मौत और 24 लोग घायल

इससे पहले हरियाणा में IPS सुसाइड मामले को लेकर राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से कहा था कि, “हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है। जब एक IPS अधिकारी को उसकी जाति के कारण अपमान और अत्याचार सहने पड़ें – तो सोचिए, आम दलित नागरिक किन हालात में जी रहा होगा।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *