Ranji Trophy 2025 : बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 34 रन देकर छह विकेट चटकाए जिससे बंगाल ने गुजरात को पहली पारी में 167 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट पर 170 रन बनाकर रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपना पलड़ा भारी रखा।गुजरात की टीम सोमवार को सात विकेट पर 107 रन से आगे खेलने उतरी और 76.3 ओवर में 167 रन पर ऑल आउट हो गई।Ranji Trophy 2025Ranji Trophy 2025Ranji Trophy 2025
Read also- CM Sarathi Yojana 2025: मुख्यमंत्री सारथी योजना बनी युवाओं की ताकत, झारखंड में बढ़ रहा रोजगार का अवसर
शाहबाज के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 44 रन पर तीन विकेट चटकाए। पहली पारी में 279 रन बनाने वाले बंगाल को पहली पारी के आधार पर 112 रन की बढ़त हासिल हुई।गुजरात की ओर से कप्तान मनन हिंगराजिया ने 252 गेंद में 80 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला।
बंगाल को दूसरी पारी में सुदीप कुमार घरामी (54) और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (25) ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई।बंगाल की कुल बढ़त 282 रन की हो गई है। दिन का खेल खत्म होने पर अनुस्तुप मजूमदार 44 जबकि शाहबाज 20 रन बनाकर खेल रहे थे। गुजरात की ओर से दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 48 रन पर चार विकेट चटकाए।
Read also-Chiranjeevi DeepFake Video : तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी के अश्लील ‘डीपफेक’ वीडियो मामले में एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
बाएं हाथ के स्पिनर अर्जन नागवासवाला ने दो विकेट हासिल किए। रामनगर में रेलवे के 333 रन के जवाब में उत्तराखंड ने पांच विकेट पर 310 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर महत्वपूर्ण बढ़त लेने की ओर कदम बढ़ाए।उत्तराखंड की टीम अब रेलवे से सिर्फ 23 रन से पीछे है। युवराज चौधरी ने 92, भूपेन लालवानी ने 78 और कप्तान कुणाल चंदेला ने 50 रन की पारी खेली। रेलवे की ओर से तेज गेंदबाज कुणाल यादव ने तीन विकेट चटकाए।Ranji Trophy 2025
