Crime News: पुलिस की एसआईटी टीम ने दुकानों से सोना-चांदी सहित लाखों रुपए चुराने के मामले में एमसी का नेशनल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। एमसी के गुना जिला के निवासी चोरों ने दिल्ली में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और रेकी करने के बाद किराये की गाड़ी हायर करने के लिए हरियाणा में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। Crime News:
Read Also: Haryana News: गुरु ब्रह्मानंद वैदिक संग्रहालय पहुंचे स्पीकर हरविंदर कल्याण, संत महात्माओं पर दिया बड़ा बयान
इस मामले में पुलिस ने एमपी के गुना जिला के आठ बदमाशों को काबू किया है। सभी चोरों को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। चोरों द्वारा की गई वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पूछताछ के दौरान हरियाणा के कई जिलों व साथ लगते दूसरे प्रदेशों में चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है। Crime News:
Read Also: Haryana News: लाडवा पहुंचे CM सैनी, अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस पर साधा निशाना
बाढड़ा डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पिछले दिनों बाढड़ा व झोझू की कई दुकानों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया गया था। चोरों ने दुकानों से सोने-चांदी के गहनों सहित लाखों रुपए की नकदी चुराई गई थी। वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। इस मामले में एसपी अर्श वर्मा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कलियाणा गांव की पहाड़ी घाटी से चोर गिरोह के आठ सदस्यों को काबू किया है। काबू किये गिरोह सदस्यों की पहचान एमपी के गुना जिला के गांव बिल्ला खेड़ी थाना धरनावदा निवासी अशान, शहारूख, धरनौंद, परसरराम, गांव रूसिया निवासी कुनाल व रोशन, थाना कैंट निवासी मुखत्यार व अशुमन के रूप में हुई है। Crime News:
डीएसपी ने बताया कि ये किराये की गाड़ी हायर करके हरियाणा के दूसरे जिलों के अलावा अन्य प्रदेशों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। सभी आरोपियों को कोर्ट से रिमांड पर पूछताछ की जाएगी। पूछताछ में बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है। Crime News:
